UGC नियमों के विरोध के बीच सीएम योगी का जातिवाद पर बड़ा बयान, क्या बोले सीएम?

टेन न्यूज नेटवर्क

Uttar Pradesh News (28/01/2026): यूजीसी के नए नियमों को लेकर देशभर में सवर्ण समाज के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जातिवाद और परिवारवाद पर कड़ा बयान दिया। गोरखपुर में रेल उपरिगामी सेतु और चार लेन मार्ग पर बने फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश में विकास की गति तेज होती है, तब-तब परिवारवादी और जातिवादी ताकतें अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कि जब विकास आगे बढ़ता है तो ये लोग सिर उठाते हैं और इनके पीछे से उनके आका उपद्रव कराने के निर्देश देते हैं, लेकिन उन्हें यह भी पता है कि उत्तर प्रदेश सरकार उपद्रवियों से कैसे निपटती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश, उपद्रव प्रदेश नहीं बल्कि उत्सव प्रदेश बन चुका है। जाति के नाम पर राजनीति करने वालों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग पहले जातिवादी राजनीति करते थे, वही आज दंगाइयों के हमदर्द बन गए हैं। जब दंगाइयों को खदेड़ दिया गया है तो उनके समर्थक बेचैन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे, वे आज परेशान हैं क्योंकि प्रदेश दंगामुक्त हो चुका है।

सीएम योगी ने 2017 से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में भय, अराजकता और दंगे आम बात थे। बेटियां सुरक्षित नहीं थीं और व्यापारी डर के माहौल में जीते थे। जाति के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता था। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और गोरखपुर की पहचान अब मच्छर और इंसेफेलाइटिस नहीं बल्कि विकास से होती है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब भी विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ती है, तो कुछ “परिवारवादी” और “जातिवादी” ताकतें अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश करती हैं। उनका कहना था कि इन ताकतों को पीछे से उकसाया जाता है, ताकि वे उपद्रव कर सकें और माहौल खराब कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को “उपद्रव प्रदेश” के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह “उत्सव प्रदेश” बन चुका है। प्रशासन अब उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटना जानता है और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है।

उन्होंने धार्मिक पर्यटन और सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए प्रयागराज के माघ मेले का उदाहरण दिया। योगी आदित्यनाथ ने बताया कि मौनी अमावस्या पर करीब 4 करोड़ और बसंत पंचमी पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। उनके अनुसार, देश और दुनिया से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें “डबल इंजन सरकार” की सुरक्षा और सुविधाओं पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता श्रद्धालुओं को सुरक्षित और बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना है, जिससे धार्मिक आयोजनों को सफल बनाया जा सके है।

योगी आदित्यनाथ ने काशी, अयोध्या, गोरखपुर, विंध्यवासिनी धाम और मथुरा-वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर जैसे तीर्थ स्थलों पर उमड़ रही भारी भीड़ का जिक्र करते हुए इसे विकास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या यह दर्शाती है कि वहां सुविधाओं और व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। अंत में उन्होंने सुरक्षा के माहौल को बनाए रखने और विकास की इस यात्रा को लगातार आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि “विकसित भारत” के संकल्प को पूरा किया जा सके और आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।