Delhi Metro Phase-4 में बड़ी उपलब्धि: तुग़लक़ाबाद रेलवे कॉलोनी में टनल ब्रेकथ्रू पूरा

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (29/07/2025): दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने फेज-4 के गोल्डन लाइन प्रोजेक्ट के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। तुग़लक़ाबाद से तुग़लक़ाबाद रेलवे कॉलोनी तक की अंडरग्राउंड टनल का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। यह उपलब्धि तुग़लक़ाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर के तहत हासिल की गई है।

इस ऐतिहासिक ब्रेकथ्रू के दौरान रेलवे बोर्ड के सदस्य (इन्फ्रास्ट्रक्चर) नवीन गुलाटी और DMRC के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने कुल 0.792 किलोमीटर लंबी सुरंग की खुदाई पूरी कर आज सुबह तुग़लक़ाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन पर सफलता पूर्वक ब्रेकथ्रू किया।

91 मीटर लंबी TBM मशीन द्वारा बनाई गई इस सुरंग की गहराई औसतन 18 मीटर है और इसमें 559 रिंग्स लगाए गए हैं, जिनका आंतरिक व्यास 5.8 मीटर है। यह सुरंग EPBM (Earth Pressure Balancing Method) तकनीक से बनाई गई है और इसकी कंक्रीट की रिंग्स मुण्डका स्थित ऑटोमैटिक यार्ड में तैयार की गई थीं।

निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया, और आसपास की इमारतों की गतिविधियों पर संवेदनशील उपकरणों से लगातार निगरानी की गई ताकि कोई ज़मीनी धंसाव न हो।

गौरतलब है कि फेज-4 के तहत अब तक 40.109 किलोमीटर अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य स्वीकृत किया जा चुका है, जिसमें एयरोसिटी-तुग़लक़ाबाद कॉरिडोर के 19.343 किलोमीटर अंडरग्राउंड सेक्शन शामिल हैं।

DMRC के अनुसार, शहरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना सतही ढांचे को नुकसान पहुँचाए टनल निर्माण में TBM बेहद कारगर साबित हो रही है। फेज-3 के दौरान भी दिल्ली मेट्रो ने लगभग 30 TBMs का इस्तेमाल कर करीब 50 किलोमीटर अंडरग्राउंड सुरंगों का निर्माण किया था।

इस टनल ब्रेकथ्रू के साथ दिल्ली मेट्रो एक और कदम राजधानी की परिवहन व्यवस्था को भविष्य के लिए और मजबूत बनाने की ओर बढ़ा चुकी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।