2040 और 2065 की सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री की घोषणा, 1 अगस्त को नीलामी
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi (29 July 2025): भारत सरकार ने दो दीर्घकालिक सरकारी प्रतिभूतियों – “6.68% सरकारी प्रतिभूति 2040” और “6.90% सरकारी प्रतिभूति 2065” – के पुनर्निर्गम (re-issuance) की बिक्री की घोषणा की है। दोनों प्रतिभूतियों की बिक्री मूल्य आधारित नीलामी के माध्यम से की जाएगी, जिसमें विविध मूल्य विधि (Multiple Price Method) अपनाई जाएगी। प्रत्येक प्रतिभूति के लिए 16,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि निर्धारित की गई है, और सरकार के पास प्रत्येक प्रतिभूति में 2,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान (Green-shoe option) बनाए रखने का विकल्प भी होगा।
यह नीलामी भारतीय रिज़र्व बैंक, फोर्ट, मुंबई के कार्यालय द्वारा 1 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को संचालित की जाएगी। प्रतिभूतियों की बिक्री की अधिसूचित राशि का 5 प्रतिशत तक का भाग पात्र व्यक्तियों और संस्थाओं को “अप्रतिस्पर्धी बोली सुविधा योजना” के तहत आवंटित किया जाएगा।
बोली प्रक्रिया पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक होगी और इसे रिज़र्व बैंक के कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर प्रणाली) के माध्यम से किया जाएगा। अप्रतिस्पर्धी बोलियां 1 अगस्त को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 11:00 बजे तक और प्रतिस्पर्धी बोलियां 10:30 बजे से 11:30 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। नीलामी के परिणामों की घोषणा उसी दिन, यानी 1 अगस्त 2025 को की जाएगी, जबकि सफल बोलीदाताओं से भुगतान 4 अगस्त 2025 (सोमवार) को लिया जाएगा।
इन प्रतिभूतियों को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 24 जुलाई 2018 के परिपत्र क्रमांक आरबीआई/2018-19/25 के अंतर्गत “जब निर्गमित लेन-देन” (When Issued Transactions) के लिए पात्र माना गया है, जो समय-समय पर संशोधित दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा।
यह कदम केंद्र सरकार की दीर्घकालिक वित्तीय योजना और बाजार में दीर्घकालिक निवेश को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।