भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा: आम जनता के लिए कब खुलेगा रास्ता?

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (29/07/2025): नोएडा में दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) रोड पर बन रही बहुप्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य आखिरकार पूरा हो गया है। लगभग तीन साल की देरी के बाद यह परियोजना अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अनुसार, इस एलिवेटेड रोड (Elevated Road) को 15 अगस्त के बाद आमजन के लिए खोलने की योजना है।

बिटुमिन कार्य भी पूरा, अब सजावट और लाइटिंग शेष

सोमवार को एलिवेटेड रोड के अंतिम 50 मीटर हिस्से पर बिटुमिन का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। अब केवल सड़क की लाइटिंग और प्रवेश व निकास बिंदुओं पर सौंदर्यीकरण का कार्य शेष रह गया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने जानकारी दी कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद ही एलिवेटेड के नीचे की सड़क बनाने का कार्य आरंभ किया जाएगा।

लूप निर्माण का कार्य अलग से होगा

इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए दो-दो लूप बनाने की योजना है, जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। एसीईओ संजय खत्री (ACEO Sanjay khatri) के अनुसार, यदि यह कार्य एलिवेटेड के साथ ही शुरू कर दिया जाता, तो इससे ऊपरी हिस्से के निर्माण में बाधा आती। इसलिए पहले एलिवेटेड (Elevated) को जनता के लिए खोलना तय किया गया है और लूप का निर्माण बाद में होगा। इन लूपों का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

608 करोड़ की लागत, अप्रैल 2025 डेडलाइन

यह परियोजना जून 2020 में शुरू की गई थी और अब तक इसमें लगभग 608.81 करोड़ रुपए की लागत आ चुकी है। इस 4.5 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड की आधिकारिक डेडलाइन अप्रैल 2025 तय की गई थी, लेकिन कार्य समय से पहले लगभग पूरा कर लिया गया है। Eएलिवेटेड रोड का निर्माण सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज-2 के पास स्थित गंदे नाले तक किया गया है। इसके हर कर्व (मुड़ाव) पर सुरक्षा के लिए कवरिंग शीट लगाई जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

कहां-कहां बनेंगे लूप?

लूपों का निर्माण सेक्टर-49 और सेक्टर-107 के चौराहों के दोनों ओर किया जाएगा।

सेक्टर-37 से आने वाले वाहन चालक हनुमान मूर्ति के पास लूप से उतरकर सेवन एक्स सेक्टरों की ओर जाएंगे।

वहीं, सेवन एक्स सेक्टर से आने वाले वाहन फेज-2 और सूरजपुर की ओर लूप के ज़रिए चढ़ेंगे।

दूसरी दिशा में सेक्टर-107 से आने-जाने के लिए भी लूप बनाए जाएंगे।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक को कम करने में भंगेल एलिवेटेड रोड एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके चालू होने से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि जाम से भी राहत मिलेगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।