दिल्ली में 24 घंटे नल से साफ पानी की शुरुआत, केजरीवाल ने खुद पीकर किया भरोसा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 दिसंबर 2024): दिल्ली सरकार ने राजधानी के हर घर तक 24 घंटे साफ और पीने योग्य पानी पहुंचाने के अपने वादे को हकीकत में बदलने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। आज अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित डीडीए फ्लैट्स में इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी और विधायक दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक केजरीवाल ने खुद नल से पानी पीकर इसकी शुद्धता का प्रमाण दिया। उन्होंने कहा, “हमने दिल्ली को 24 घंटे साफ पानी देने का जो वादा किया था, वह आज पूरा हो गया है। यह पानी एकदम साफ और पीने योग्य है।”

दिल्ली को हर दिन 1250 एमडीजी पानी की जरूरत है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार ने एक व्यापक योजना बनाई है। जमीन के नीचे मौजूद खारे पानी को डीअमोनिया प्लांट्स के जरिए शुद्ध कर हर घर तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना का पहला पायलट प्रोजेक्ट आज 500 घरों में शुरू किया गया, जिसे सफल होने के बाद पूरे शहर में लागू किया जाएगा।

सरकार का दावा है कि इस पहल से न केवल पानी की किल्लत दूर होगी, बल्कि महंगे आरओ और टैंकरों पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी। केजरीवाल ने इसे चुनावी वादों की सफलता का उदाहरण बताते हुए कहा कि उनकी सरकार केवल वादे नहीं करती, बल्कि उन्हें पूरा करती है।

अगर यह योजना सफल होती है, तो दिल्ली देश का पहला शहर बन जाएगा जहां हर घर को 24 घंटे साफ और स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध होगा। जनता को इससे काफी राहत मिलने की उम्मीद है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।