प्रसिद्ध कवि एवं एडवोकेट मुकेश शर्मा को मिला ‘अटल श्री सम्मान’, बधाईयों का लगा तांता
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (24 दिसंबर 2024): दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब में भारतीय अटल सेना द्वारा आयोजित अटल श्री सम्मान समारोह 2024 में प्रसिद्ध कवि, समाजसेवी और एडवोकेट मुकेश शर्मा को साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘अटल श्री सम्मान’ से नवाजा गया। मुकेश शर्मा को यह सम्मान मिलने से ग्रेटर नोएडा के निवासियों में खुशी का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

इस सम्मान समारोह में मुकेश शर्मा ने कहा कि, “भगवान ने मनुष्य को इस उद्देश्य से बनाया है कि वह समाज और देश के प्रति अपना योगदान दे। यदि आप समर्थ हैं, तो आपको अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।” उन्होंने अपनी प्रेरणादायक यात्रा का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने एक साधारण परिवार से शुरुआत की और अपने पिता के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने वकालत की और समाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने अपने बच्चों को भी यही संदेश दिया कि वे हमेशा अपने समाज के लिए मदद के लिए आगे आएं।

मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में अपनी एक कविता की पंक्तियां गुनगुनाते हुए श्रोताओं का दिल छू लिया:
“रिश्ते और रास्तों में एक अजीबोगरीब फर्क होता है,
कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते अलग हो जाते हैं,
और कभी-कभी रास्तों पर चलकर अनजानों से भी रिश्ते हो जाते हैं।”
मुकेश शर्मा, जो बुलंदशहर जिले के कस्बे सिकंदराबाद में जन्मे थे और वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं, अपनी कविताओं और समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी कविताएं भारतीय संस्कृति, सामाजिक समरसता और मानवीय भावनाओं का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत करती हैं, जो पाठकों और श्रोताओं के दिलों में गहरी छाप छोड़ती हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आर. के. सिंह (पूर्व सांसद, राज्यसभा और संस्थापक अध्यक्ष एसआईएस), विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक प्रकाश (सांसद, राज्यसभा), यामिनी रंजन मिश्रा, और प्रखर समाजसेवी एवं लोजपा नेता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि तिवारी ने की, जबकि कवि एवं एडवोकेट मुकेश शर्मा ने संचालन किया। इस कार्यक्रम के आयोजक भारतीय अटल सेना थे, जिन्होंने इसे सफलतापूर्वक आयोजित किया।
मुकेश शर्मा को ‘अटल श्री सम्मान’ मिलने पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।