धर्मांतरण के प्रपंच पर राष्ट्रचिंतना की 29वीं गोष्ठी: ईशान इंस्टिट्यूट सभागार में जुटे प्रबुद्धजन

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (27/07/2025): श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और हरियाली तीज के अवसर पर राष्ट्रचिंतना द्वारा 29वीं विचार गोष्ठी का आयोजन “धर्म परिवर्तन का प्रपंच” विषय पर ईशान इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

धर्मांतरण सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना के लिए चेतावनी: राजेश बिहारी

गोष्ठी का आरंभ करते हुए राष्ट्रचिंतना, ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष राजेश बिहारी ने अपने स्वागत भाषण में कहा, “आज देश के आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां हिंदू अब अल्पसंख्यक हो गए हैं। पूर्वोत्तर के अनेक राज्यों में ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या 87% से भी ऊपर चली गई है। ये आंकड़े सिर्फ सामाजिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना के लिए चेतावनी हैं।”

नियो क्रिश्चियनिटी और क्रिप्टो क्रिश्चियनिटी खतरनाक: प्रो. विवेक कुमार

विषय को आगे विस्तार देते हुए एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रमुख प्रोफेसर विवेक कुमार ने कहा, “नियो क्रिश्चियनिटी और क्रिप्टो क्रिश्चियनिटी सबसे खतरनाक हैं क्योंकि ये खुले रूप से नहीं बल्कि छुपकर, लालच और छल से धर्म परिवर्तन कराते हैं। आज मुस्लिम लड़कियां हिंदू युवाओं से मित्रता कर उन्हें जम्मू-कश्मीर घूमने का लालच देती हैं, और फिर उनके विदेश में बैठे आकाओं से संपर्क करवा कर धर्मांतरण की साजिश को अंजाम देती हैं। इनका लक्ष्य स्पष्ट है – 2050 तक भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाना।”

आज का बौद्ध गौतम बुद्ध के विचारों से विमुख: डॉ डी.के. गर्ग

मुख्य वक्ता डॉ. डी. के. गर्ग, जो ईशान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैंने 2012 में धर्मांतरण की सच्चाई को जानने के लिए स्वयं आवेदन किया और छद्म वेश में इन संगठनों की गतिविधियों का अध्ययन किया। आज का बौद्ध धर्म वह नहीं है जिसे गौतम बुद्ध ने स्थापित किया था। धर्मांतरण कोई व्यक्तिगत श्रद्धा का विषय नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है, जिसका उद्देश्य भारत को हिंदूविहीन बनाना है। तमिलनाडु में सेंट थॉमस से शुरू हुआ यह कुचक्र गोवा में सेंट जेवियर द्वारा और पंजाब में अंकुर नरूला जैसे लोगों द्वारा फैलाया गया। जालंधर में सबसे बड़ा चर्च बना है और वहाँ चार रविवार चर्च में आने पर 2000 रुपये दिए जाते हैं। इस आर्थिक लालच से गरीब, अशिक्षित, वंचित लोगों को फंसाया जा रहा है। ईसाई पादरी यहां तक कहते हैं कि ‘यीशु पर विश्वास करने वालों पर जहर भी असर नहीं करता’, जो सरासर अंधविश्वास और झूठ का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को बहकाने का काम है।”

मतांतरण,पथांतरण और धर्मांतरण के बीच का अंतर समझना होगा: बलवंत सिंह राजपूत

राष्ट्रचिंतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा, “हमें मतांतरण, पथांतरण और धर्मांतरण – इन तीनों शब्दों का अंतर समझना बहुत आवश्यक है। मतांतरण विचार का है, पथांतरण मार्ग बदलने का, जबकि धर्मांतरण पूरे जीवन मूल्य और सांस्कृतिक पहचान के उच्छेदन का। बाबर ने जिहाद और जरिया की बात की थी, आज भी यही दो हथियार चल रहे हैं – हिंसा और लालच। गांधी जी ने स्वामी श्रद्धानंद की हत्या करने वाले का बचाव किया था, जबकि श्रद्धानंद जी ने घर वापसी जैसे ऐतिहासिक कार्य किए। आज के कायर हिंदू, कल के मुसलमान बनेंगे। इसलिए हमें इतिहास से सीख लेकर संगठित प्रतिरोध करना होगा।”

गोष्ठी के समापन से पूर्व सभी ने राजेश बिहारी के पिताश्री डॉ. नरेंद्र बिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा। डॉ. नरेंद्र बिहारी, संयुक्त बिहार प्रांत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न दायित्वों पर सक्रिय रहे थे। गोष्ठी का विधिवत समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर डॉ. नीरज कौशिक (मीडिया प्रभारी), डॉ. दिव्या अग्रवाल, डॉ. निधि माहेश्वरी, संगीता वर्मा, प्रो. आर. एन. शुक्ला, नीरज जिंदल, अजय सिंह, लोकेश, विजय सिंह कंबोज, हर्ष चेतन, प्रीति चेतन, तेज बहादुर, नवीन, उमेश सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।