दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का किया भंडाफोड़, 100 करोड़ की ड्रग्स बरामद

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (26/07/2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक की नशीली दवाओं के साथ पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक हाईटेक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के खिलाफ की गई है, जो बेहद संगठित तरीके से दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की होम डिलीवरी करता था। इस गिरोह का संचालन ‘फूड डिलीवरी ऐप’ की शैली में किया जा रहा था, जिसमें ग्राहक व्हाट्सऐप पर ऑर्डर देते थे और डिलीवरी बॉय निर्धारित ड्रेस कोड में नशीला सामान पहुंचाते थे।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर मंगेश कश्यप (Mangesh Kashyap) ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत 13 जून को मोती नगर के एक कूरियर सेंटर पर छापेमारी से हुई थी, जहाँ महिलाओं के कपड़ों और जूतों में छिपाकर विदेश भेजी जा रही 895 ग्राम एमडीएमए जब्त की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने कामेनी फिलिप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके खुलासे से इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें सामने आने लगीं। फिलिप, जो इस गिरोह के भारतीय नेटवर्क का प्रमुख था, नाइजीरिया में बैठे अपने मामा के निर्देशों पर भारत में एजेंटों की टीम चला रहा था।

गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के पास से 2.7 किलोग्राम कोकीन, 1.04 किलोग्राम एमडीएमए, 1 किलो गांजा, ₹2.07 लाख नकद, एक कार, फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, कई मोबाइल फोन और ड्रग्स की ट्रैकिंग से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरोह टेक्नोलॉजी का जमकर उपयोग कर रहा था। कोडवर्ड, ड्रेस कोड और डिजिटल नक्शों के ज़रिये ग्राहक और डिलीवरी ब्वॉय के बीच संपर्क स्थापित होता था।

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह का नेटवर्क मलेशिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके तक फैला हुआ है। ड्रग्स की कमाई को हवाला नेटवर्क के जरिये नाइजीरिया ट्रांसफर किया जाता था और पिछले छह महीनों में 85 करोड़ नायरा (लगभग ₹80 करोड़) ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इस सिंडिकेट का प्रमुख उद्देश्य भारत में विशेषकर युवाओं को निशाना बनाकर उन्हें ड्रग्स के जाल में फंसाना था।

दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक हाईटेक और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट को ध्वस्त करने में सफल रही है, बल्कि यह भी उजागर करती है कि किस प्रकार तकनीक और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके ड्रग्स तस्कर देश की युवा पीढ़ी को बर्बादी की ओर धकेल रहे हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की तलाश में है और पूरे गिरोह की आर्थिक और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।