विपक्षी हंगामे से थमा संसद का पहिया, कार्यवाही कल तक स्थगित

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23/07/2025): संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी विपक्षी दलों के जबरदस्त हंगामे की भेंट चढ़ गया। बुधवार को विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर, बिहार चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही में बार-बार बाधा उत्पन्न हुई और अंततः सदन को गुरुवार तक स्थगित करना पड़ा।

विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में ‘मकर द्वार’ के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाए। राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित विपक्ष के प्रमुख नेताओं ने तख्तियां लहराते हुए चुनावी धांधली के खिलाफ आवाज उठाई। वहीं राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने SIR (विशेष गहन समीक्षा) अभियान और धनखड़ के इस्तीफे पर तत्काल चर्चा की मांग की, जिससे सदन का माहौल और गरमा गया।

लोकसभा की कार्यवाही जब दोपहर दो बजे फिर से शुरू की गई, तब भी विपक्ष का शोर-शराबा कम नहीं हुआ। पीठासीन अध्यक्ष ने सांसदों से सदन की गरिमा बनाए रखने और शांति से चर्चा करने की अपील की, लेकिन अपील का कोई असर नहीं हुआ। मजबूरन लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इसी तरह राज्यसभा में भी हंगामे के हालात के चलते सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद में जारी यह गतिरोध अब सत्र की कार्यदक्षता और कानून निर्माण की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।