Delhi Police का दो Sub-Inspector इंदौर से गिरफ्तार!, मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23/07/2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब साइबर क्राइम में फ्रीज किए गए खातों से धोखाधड़ी कर मोटी रकम निकालकर फरार हुए दो सब-इंस्पेक्टर अंकुर मलिक और नेहा पूनिया को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों एसआई चार महीने से फरार थे और अदालत के फर्जी आदेशों के ज़रिए बैंक खातों से भारी रकम निकलवाकर गायब हो गए थे। दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और ईमेल-आईडी से जुड़ी जांच के जरिए इनकी लोकेशन ट्रेस की और 18 जुलाई को इनकी गिरफ्तारी की गई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी फरारी के दौरान गोवा और मनाली जैसी जगहों पर भी गए थे और इंदौर को अपना स्थायी ठिकाना बनाने की योजना में थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके पास से 12 लाख रुपये नकद, 820 ग्राम गोल्ड कॉइन और बार, 200 ग्राम सोने के गहने, 11 स्मार्टफोन, एक लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड और कई जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले की तह तक जाने के लिए गहन पूछताछ जारी है।

इस फर्जीवाड़े का खुलासा 1 अप्रैल 2025 को एक रिपोर्ट के जरिए हुआ था, जिसमें दोनों सब-इंस्पेक्टर के अलावा कुछ अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की बात कही गई थी। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि एसआई अंकुर मलिक ने मोहम्मद इलियास, आरिफ उर्फ मोनू और शादाब जैसे अन्य लोगों के नाम से फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाए और उनकी चेक बुक व डेबिट कार्ड अपने पास रख लिए। अदालत से फर्जी ऑर्डर लेकर इन खातों को डी-फ्रीज कराया गया और बाद में रुपये निकाल लिए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के मुताबिक, अंकुर मलिक पर तीन अलग-अलग केस दर्ज थे और वह 19 मार्च से गायब चल रहा था। इंस्पेक्टर राहुल के नेतृत्व में बनी टीम ने जांच को अंजाम दिया और साइबर फ्रॉड की कुल रकम 75 लाख रुपये पाई गई। जांच टीम में एसआई नंदन सिंह, हेड कांस्टेबल अमित, रोहन और सिपाही दीपक शामिल थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी वीपीएन (VPN) के ज़रिए अपनी लोकेशन छिपा रहे थे, जिसे उनके ईमेल खाते के जरिए ट्रेस किया गया।

व्यक्तिगत जीवन में भी दोनों एसआई अस्थिरता से जूझ रहे थे। अंकुर मलिक, बागपत का रहने वाला, विवाहित है और एक बच्चे का पिता है। उसकी पत्नी लकवाग्रस्त है और गांव में रहती है। वहीं मेरठ की नेहा पूनिया ने जेल के एक अफसर से शादी की थी लेकिन जल्द ही अलग हो गई। दोनों 2021 बैच के एसआई हैं और एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। नेहा कोर्ट में खुद को जांच अधिकारी बताकर पेश हुई, जबकि उसकी पोस्टिंग कहीं और थी। इस प्रेम प्रसंग और लालच ने दोनों को अपराध के रास्ते पर धकेल दिया। अब दिल्ली पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित शामिल लोगों की तलाश जारी है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।