NOIDA News (23/07/2025): थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने तीन ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीन (ATM Machine) में फाइबर प्लेट (Fibre Plate) लगाकर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे थे। इन आरोपियों के नाम रोहित, बीनस और वैभव बत्रा हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह इंस्टाग्राम (Instagram) पर देखी गई एक रील से प्रेरित होकर इस आपराधिक गतिविधि को अंजाम दे रहा था।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गिरफ्तार किए गए आरोपी एटीएम मशीन के कैश आउटलेट (Cash Outlet) पर विशेष प्रकार की पारदर्शी फाइबर प्लेट लगाते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम (ATM) से नकदी निकालता, तो ट्रांजैक्शन (Transaction) पूरा हो जाने के बावजूद पैसे बाहर नहीं निकलते। इस वजह से ग्राहक यह सोचकर परेशान होकर एटीएम से बाहर चला जाता कि मशीन में कोई तकनीकी खराबी है। उसके जाने के बाद गिरोह के सदस्य फाइबर प्लेट हटा कर फंसे हुए पैसे निकाल लेते और फरार हो जाते।
एटीएम में मास्टर चाबी (Master Key)से करते थे छेड़छाड़
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह एटीएम बूथ को टारगेट करने के लिए पहले उसकी रैकी करता था। खास तौर पर ऐसे एटीएम चुने जाते थे, जहां गार्ड न हो और शटर आसानी से खोला जा सके। गिरोह के सदस्य मास्टर चाबी की मदद से एटीएम मशीन के निचले हिस्से का ढक्कन खोलते थे। इसके बाद, वे पहले से तैयार फाइबर प्लेट मशीन के कैश डिस्पेंसर पर फिट कर देते और एटीएम के पास निगरानी करने लगते। जैसे ही कोई ग्राहक पैसे निकालने आता, ट्रांजैक्शन के बाद रुपए डिस्पेंसर (Dispenser) में फंस जाते और ग्राहक बिना पैसे लिए लौट जाता। फिर आरोपी एटीएम से पैसे निकालकर मौके से फरार हो जाते।
इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) से लिया था क्राइम (Crime) का आइडिया
पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इस तरह की ठगी की प्रेरणा एक इंस्टाग्राम रील से ली थी। कुछ ही समय में उन्होंने इसे अपना पेशा बना लिया और लगातार वारदातों को अंजाम देने लगे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लगभग डेढ़ महीने पहले वाजिदपुर गांव स्थित पीएनबी बैंक के पास लगे एसबीआई एटीएम (SBI ATM) से भी इसी तरीके से चोरी की थी।
पुलिस ने बरामद किया भारी सामान
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
09 मोबाइल फोन
13 मोबाइल कवर
एक औरा कार
₹46,460 नकद
एटीएम से चोरी करने के उपकरण
विभिन्न डेबिट व क्रेडिट कार्ड (Debit card, Credit Card)
अन्य संदिग्ध दस्तावेज
गुप्त सूचना से मिली सफलता
डीसीपी यमुना प्रसाद (DCP Yamuna Prasad) ने जानकारी दी कि थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुश्ता सर्विस रोड के पास एटीएम से छेड़छाड़ की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर-130 सर्विस रोड से तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने अब तक कितने एटीएम से ठगी की है और इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं। पुलिस साइबर सेल की मदद से इनकी गतिविधियों और इंस्टाग्राम एकाउंट्स की भी जांच कर रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।