PMKVY 4.0: राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के साथ मिलकर देशभर में युवाओं को मिलेगा आधुनिक कौशल प्रशिक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23/07/2025): प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) के तहत देशभर में युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु सरकार ने विभिन्न राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य उद्योग-संरेखित और तकनीक-सक्षम कौशल विकास को बढ़ावा देना है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकें।

तेलंगाना के संगारेड्डी में आधुनिक तकनीकी भूमिकाओं के लिए 280 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनमें सीएनसी प्रोग्रामर, एआई-एमएल इंजीनियर और ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजिस्ट जैसी उभरती भूमिकाएं शामिल हैं। यह प्रशिक्षण इलेक्ट्रॉनिक्स, हाइड्रोकार्बन और पूंजीगत वस्तुओं के क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा।

इसी क्रम में, आईआईटी पटना के साथ हुए समझौते के अंतर्गत बिहार के पटना में 1,440 युवाओं को कृषि, हरित रोजगार, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रस्तावित नौकरियों में किसान ड्रोन ऑपरेटर, ईवी सेवा तकनीशियन, बायोमास डिपो ऑपरेटर, बुजुर्ग देखभालकर्ता और एआर/वीआर इंजीनियर शामिल हैं, जो तकनीक और पर्यावरण-संवेदी रोजगार को बढ़ावा देते हैं।

पूर्वोत्तर भारत में कौशल विकास को गति देने के लिए एनआईटी अगरतला के साथ भी साझेदारी की गई है। त्रिपुरा के पश्चिमी जिले में 370 युवाओं को ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, हस्तशिल्प और आईटी-आईटीईएस क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। यहां ऑटोमोटिव IoT तकनीशियन, सीएनसी प्रोग्रामर, बांस कारीगर, और एआई-डेटा वैज्ञानिक जैसी भूमिकाएं प्रस्तावित हैं।

इसके साथ ही राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) गांधीनगर, गुजरात में 240 उम्मीदवारों को सौंदर्य और वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी-आईटीईएस और प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण देगा। इसमें योग वेलनेस ट्रेनर, AI और साइबर सुरक्षा सहयोगी, IoT सहयोगी और फायर सेफ्टी ऑफिसर जैसी भूमिकाएं शामिल हैं, जो डिजिटल, वेलनेस और सुरक्षा-केंद्रित कार्यबल को तैयार करेंगी।

इस संयुक्त पहल के माध्यम से सरकार टिकाऊ, समावेशी और तकनीक-सक्षम विकास को समर्थन दे रही है, जिससे युवाओं को न केवल पारंपरिक बल्कि आधुनिक और उभरते क्षेत्रों में भी रोज़गार के बेहतर अवसर मिल सकें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।