RO/ARO परीक्षा अलर्ट: गौतमबुद्ध नगर में 47 केंद्रों पर होगी परीक्षा

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (23/07/2025): उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar District) में आगामी 27 जुलाई 2025 को एकल पाली में संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक जनपद के 47 केंद्रों पर होगी। परीक्षा (Examination) को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma) ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा स्थित ऑडिटोरियम में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निर्देश: “शिथिलता अक्षम्य होगी”

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही (Negligence) परीक्षा संचालन में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी आयोग की गाइड लाइनों (Guidelines) के अनुसार समय से ड्यूटी स्थल ( Duty Station) पर पहुंचें और अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन को आपसी समन्वय और सजगता के साथ कार्य करना होगा। सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों का पूर्व भ्रमण कर लें और बुनियादी सुविधाएं जैसे सीसीटीवी, जल, शौचालय, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर विशेष निगरानी

डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयर डिवाइस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न लाया जाए — इसके लिए एंट्री गेट पर सघन चेकिंग व्यवस्था हो। परीक्षा की गोपनीयता और अखंडता बनाए रखना सभी की साझी जिम्मेदारी है।

परीक्षा की गरिमा बनाए रखना सर्वोपरि: डीएम

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुसार हमें जनपद में परीक्षा को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है। किसी भी स्तर पर शिथिलता या अनुशासनहीनता क्षम्य नहीं होगी। सभी व्यवस्थाएं समय से जांच कर ली जाएं।

बैठक में आयोग के प्रतिनिधि ने दिए तकनीकी दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि पवन कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को आयोग के मानकों के अनुरूप परीक्षा संचालन के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हर स्तर पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में डीसीपी रवि शंकर निम, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, तथा प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।