परिषदीय स्कूलों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा, ममता स्वास्थ्य संस्थान व शिक्षा विभाग में समझौता
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (22/07/2025): जनपद गौतम बुद्ध नगर के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों (Studying children) को तकनीकी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा (Technical and Quality education) से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। ममता स्वास्थ्य संस्थान ने बेसिक शिक्षा विभाग के साथ दो वर्षों के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल के तहत संस्थान स्कूलों में स्टेम (STEM – विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी व गणित) शिक्षा को बढ़ावा देगा, साथ ही शिक्षण गुणवत्ता को भी सुधारने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित करेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि ममता स्वास्थ्य संस्थान (Health institute) पिछले कुछ समय से जिले के लगभग 200 परिषदीय स्कूलों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को लेकर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संस्थान द्वारा अब तक स्कूलों में बाल मंत्री मंडल का गठन, शौचालयों का निर्माण व नवीनीकरण (Construction and renovation of toilets), हैंडवाश स्टेशन की स्थापना (Setting up a handwash station), तथा वाटर प्यूरिफायर (Water Purifier) और वाटर कूलर (Water Cooler) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसके अतिरिक्त, बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता और प्रबंधन के विषय में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, साथ ही रीयूजेबल सेनेटरी पैड (Reusable Sanitary Pads) भी वितरित किए गए हैं। बीएसए के अनुसार, इन प्रयासों का प्रत्यक्ष असर बच्चों की उपस्थिति, नामांकन में वृद्धि, और शैक्षणिक प्रदर्शन (Academic performance) पर देखा गया है।
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में की गई पहल के अंतर्गत अब तक 40 स्कूलों में स्टेम लैब्स (STEM Labs) स्थापित की जा चुकी हैं। योजना के अनुसार, इन प्रत्येक स्टेम लैब से 10-10 अतिरिक्त स्कूलों को जोड़ते हुए व्यापक स्तर पर तकनीकी शिक्षा का विस्तार किया जाएगा।
एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (DM Manish Kumar Verma), बीएसए राहुल पंवार तथा ममता स्वास्थ्य संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने इस पहल को परिषदीय शिक्षा व्यवस्था के लिए एक सकारात्मक बदलाव करार दिया और कहा कि इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बच्चों को समान अवसर प्राप्त होंगे। बच्चों को नई तकनीकों, प्रयोगों और नवाचार से जोड़ने की दिशा में यह एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है, जिससे उनकी भविष्य की प्रतिस्पर्धा (Competition) में भागीदारी और रोजगार की संभावनाएं सुदृढ़ होंगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।