AAP विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी को केजरीवाल ने साजिश बताया, अमित शाह पर लगाए आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 दिसंबर 2024): दिल्ली के विधायक नरेश बाल्यान (Naresh Balyan Arrest) की गिरफ्तारी और बिगड़ती कानून व्यवस्था (Delhi Law and Order) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध (Crime in Delhi) बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन शिकायत करने वालों को ही निशाना बनाया जा रहा है।

केजरीवाल ने दावा किया कि विधायक नरेश बाल्यान को गैंगस्टर कपिल सांगवान (Gangster Kapil Sangwan) उर्फ नंदू (Nandu Gang) के खिलाफ शिकायतें करने की वजह से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, “नरेश बाल्यान ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बार-बार कपिल सांगवान से मिल रही धमकियों के बारे में सूचित किया था। लेकिन शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय उन्हें ही जेल भेज दिया गया।”

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के व्यापारी (Delhi Businessmen), महिलाएं (Women Safety), बुजुर्ग (Senior Citizens) और आम नागरिक (Common People) दहशत में जी रहे हैं। “बिजनेसमैन को रंगदारी (Extortion Threats) के लिए कॉल आते हैं। न देने पर गोलीबारी (Shootout Incidents) की घटनाएं हो रही हैं। महिलाएं अपहरण (Kidnapping) और हत्या (Murder) के डर में जी रही हैं। बुजुर्ग अकेले घरों में सुरक्षित नहीं हैं,” उन्होंने कहा।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह अपराधियों को संरक्षण (Criminal Protection) दे रहे हैं। “अगर अमित शाह में हिम्मत है तो गैंगस्टर को गिरफ्तार करके दिखाएं। लेकिन यहां तो उल्टा, जो लोग शिकायत कर रहे हैं उन्हें ही जेल में डाला जा रहा है।” केजरीवाल ने कहा कि नांगलोई (Nangloi Incident) में एक दुकानदार से मिलने जाते समय उन्हें भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने रोका। साथ ही, शनिवार को ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) में उनकी पदयात्रा (Public Rally) के दौरान उन पर तरल पदार्थ (Liquid Attack) फेंका गया। उन्होंने इसे “हमला” करार दिया और भाजपा पर साजिश (Political Conspiracy) का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था गृहमंत्री के अधीन है और दिल्ली पुलिस को अपराध रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। “दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है। शिकायत करने वालों को जेल भेजने से समस्याएं हल नहीं होंगी।”

केजरीवाल ने अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो गैंगस्टरों को गिरफ्तार कीजिए। मेरे विधायक को जेल में डालने और मुझ पर हमला करवाने से दिल्ली की महिलाएं, व्यापारी और बुजुर्ग सुरक्षित नहीं होंगे।”

केजरीवाल ने विधायक नरेश बाल्यान की पुलिस को दी गई शिकायत (Police Complaint) का जिक्र किया। इसमें बताया गया कि कपिल सांगवान उन्हें जान से मारने की धमकियां (Death Threats) दे रहा है और जबरन वसूली (Extortion Calls) के लिए कॉल कर रहा है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।