केजरीवाल की प्रतिक्रिया पर वीरेन्द्र सचदेवा का हमला, ‘आम आदमी पार्टी का काला चेहरा सामने आया’

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (01 दिसम्बर 2024): दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए कहा कि हाल ही में हुई घटनाओं ने उनके काले चेहरे को उजागर किया है। सचदेवा ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल अपनी प्रशासनिक गलतियों से अपनी जनसमर्थन खो रहे हैं और अब मानसिक संतुलन भी खोते जा रहे हैं।

सचदेवा ने कल की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि एक युवक ने केजरीवाल पर पानी फेंकने का प्रयास किया, क्योंकि इस युवक की नौकरी केजरीवाल की गलतियों के कारण चली गई थी। उन्होंने कहा, “यह बेहद खेदजनक है कि केजरीवाल उस युवक की भावना को समझने के बजाय उसे तेज़ाब फेंकने वाला युवक बताकर अपराधी साबित करने में लगे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने दिवंगत साथी संतोष कोली के दोषियों से समझौता किया, वह एक असहाय बस मार्शल की भावना का सम्मान कैसे कर सकता है। सचदेवा ने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि केजरीवाल ने हर विधानसभा चुनाव में गरीबों के जीवन से खिलवाड़ किया है और वह किसी की भावनाओं का सम्मान नहीं करते।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में अपराधियों, लुटेरों और गैंगेस्टरों के बारे में टिप्पणी की, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि इन शब्दों में एक सच्चाई है, क्योंकि अपराधी जैसे प्रकाश जरवाल, वक्फ के लुटेरे अमानतुललाह खान और गैंगेस्टरों के सलाहकार नरेश बालयान केजरीवाल के सत्ता गलियारे में खुलेआम घूम रहे हैं।

सचदेवा ने सवाल किया, “जो केजरीवाल परिवर्तन की राजनीति के नारे के साथ सत्ता में आए थे, वह आज अपराधियों और लुटेरों के साथ क्यों खड़े हैं?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक नरेश बालयान और नरेश यादव के मामले में केजरीवाल का रवैया बेहद चुप्पा और संदिग्ध है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नरेश बालयान के बचाव में बड़े वकील खड़े किए, बावजूद इसके माननीय कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया, जो यह दर्शाता है कि पुलिस का केस मजबूत है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले में कुछ अपराध संलिप्तता के प्रमाण मिले हैं और वे इसे दिल्ली पुलिस आयुक्त के पास प्रस्तुत करेंगे।

अंत में, सचदेवा ने उम्मीद जताई कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल महरौली विधायक नरेश यादव की सदस्यता को पंजाब अदालत के आदेश के अनुसार स्वतः रद्द करेंगे, क्योंकि वह सजायाफ्ता हैं।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।