Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (18 जुलाई 2025): एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें
1. Greater Noida Authority: ओएसडी गुंजा सिंह (OSD Gunja Singh) ने जैतपुर रोटर के पास पार्कों और ग्रीन बेल्ट (Green Belt) का किया निरीक्षण, रखरखाव में तेजी लाने के दिए निर्देश, घास कटाई से लेकर नाली कवरिंग (Drain covering) तक शुरू हुआ सुधार कार्य
2. ग्रेटर नोएडा को मिला दूसरा ड्राइविंग टेस्ट और प्रशिक्षण केंद्र (Driving Test & Training Center): दादरी बाईपास (Dadri Bypass) के पास YB बिल्डर्स केंद्र तैयार, सोमवार से होगी शुरुआत, हल्के व भारी वाहनों के प्रशिक्षण के साथ ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) सेवाओं में मिलेगी बड़ी राहत
3. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पंजीकरण एवं जागरूकता शिविर में 160 से अधिक उद्यमी प्रतिनिधियों ने लिया भाग, श्रम व कारखाना विभाग के नियमों की दी गई विस्तृत जानकारी, ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था (Trillion dollar economy) के लक्ष्य की ओर बड़ा कदम
4. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की सख्त कार्रवाई: सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (Solid Waste Management) नियमों का उल्लंघन करने पर लोट्स होलसेल पर 42 हजार का जुर्माना, एजली इलेक्ट्रॉनिक्स ने इनर्ट वेस्ट शुल्क के तौर पर चुकाए 36 हजार रुपये
5. नोएडा में ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से मिलेगी बड़ी राहत: 60 प्रमुख चौराहों पर ‘लेफ्ट टर्न फ्री’ व्यवस्था लागू करने की तैयारी, नए लचीले बैरियर्स (Flexible Barriers) का ट्रायल शुरू, सफल रहा तो NCAP फंड से होगी योजना की पूरे शहर में क्रियान्विति
6. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दनकौर (Dankaur) क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: पांच अस्थायी पुलिस चौकियों और दो चेक पोस्ट पर तैनात रहेगा पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी (CCTV), प्राथमिक चिकित्सा, बिजली और पेयजल की भी पूरी व्यवस्था, हरियाणा (Haryana) से लेकर रबूपुरा (Rabupura) तक के मार्ग पर होगी विशेष सतर्कता ताकि श्रद्धालुओं (Devotees) की सुरक्षा, सुविधा एवं मार्गदर्शन सुनिश्चित हो सके — प्रशासन ने यात्री सुविधाओं और शांतिपूर्ण यात्रा के लिए किया व्यापक प्रबंध
7. ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के चार मूर्ति चौक पर रोज़ाना होने वाले गंभीर ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी बड़ी राहत, Greater Noida Authority द्वारा आधुनिक अंडरपास निर्माण कार्य तेज़ी से जारी—समय और ईंधन की बचत के साथ यातायात सुगम बनाने के लिए परियोजना निर्धारित समय में पूरी करने का लक्ष्य, स्थानीय जनता और सामाजिक संगठनों में उत्साह, बेहतर कनेक्टिविटी (Better Connectivity) व ट्रैफिक प्रबंधन से क्षेत्र के आवासीय (Residential) , व्यावसायिक (Commercial) और औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial areas) को मिलेगा फायदा
8. ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने यूनिवर्सिटी स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न (Mental Torture) का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद छात्रों और परिजनों में आक्रोश देखा गया और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और जांच जारी है।
9. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी (Eco Village-1 Society) में पानी की गंभीर किल्लत से हाहाकार, तीन दिनों से बाधित जल आपूर्ति पर फूटा निवासियों का गुस्सा, स्थायी समाधान की कर रहे हैं मांग
10. यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में अजीबो-ग़रीब चोरी की सनसनीखेज वारदात: निर्माणाधीन मकान से चोर ले उड़े लोहे का मेन गेट (Main Gate), खिड़कियां (Windows), बिजली के उपकरण (Electrical appliances), पानी की टंकी (Water Tank) और यहां तक कि बाथरूम का कमोड (Bathroom Commode) भी उखाड़ ले गए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।