ग्रेटर नोएडा में ड्राइविंग टेस्ट और प्रशिक्षण का दूसरा केंद्र तैयार, जानें पूरी डिटेल्स
GREATER NOIDA News (19/07/2025): ग्रेटर नोएडा में वाहन चालकों के लिए एक और बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है। जिले का दूसरा ड्राइविंग टेस्ट और प्रशिक्षण केंद्र (Driving Test & Training Center) अब पूरी तरह से बनकर तैयार है। यह केंद्र दादरी बाईपास के पास स्थित है और इसकी औपचारिक शुरुआत सोमवार से होगी। इस केंद्र के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं (Driving licence related services) के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे।
परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO Administration) डॉ. सियाराम वर्मा ने जानकारी दी कि जिले में इससे पहले अगस्त 2024 में बिसाहड़ा गांव स्थित शिवम मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र (Motor Driving Training Center) चालू किया गया था। अब दूसरा केंद्र ‘वाईबी बिल्डर्स ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र’ (YB Builders Driving Training & Testing Center) के रूप में शुरू हो रहा है, जिससे आवेदकों को टेस्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
परी चौक (Pari Chowk) से केंद्र तक 20 मिनट का सफर
यह नया केंद्र परी चौक से मात्र 20 मिनट की दूरी पर है, जिससे ग्रेटर नोएडा व आसपास के क्षेत्रवासियों को पहुंचने में सहूलियत होगी। केंद्र के निदेशक योगराज सिंह ने बताया कि यहां हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों के लिए प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
प्रशिक्षण शुल्क और अवधि
केंद्र पर भारी वाहनों (जैसे ट्रक, बस आदि) का प्रशिक्षण 38 घंटे का होगा, जिसकी निर्धारित सरकारी फीस 10,000 रुपये प्रति माह है। वहीं, हल्के वाहनों (जैसे कार, स्कूटर आदि) का प्रशिक्षण 28 घंटे का होगा, जिसके लिए 6,000 रुपये फीस ली जाएगी।
ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) पास करने वालों की दर
डॉ. वर्मा के अनुसार, स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रतिदिन औसतन 60 से 70 आवेदन आते हैं। इनमें से लगभग 50 से 60 प्रतिशत अभ्यर्थी ही टेस्ट पास कर पाते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और गुणवत्ता-आधारित है।
और खुलेंगे तीन नए ड्राइविंग केंद्र (Driving center)
परिवहन विभाग (Transport department) की योजना जिले में तीन और ड्राइविंग टेस्ट व प्रशिक्षण केंद्र खोलने की है। इनमें से एक केंद्र नोएडा में खोला जाएगा, ताकि वहां के निवासियों को ग्रेटर नोएडा तक नहीं आना पड़े। बाकी दो केंद्र ग्रेटर नोएडा व ग्रेनो वेस्ट क्षेत्र में प्रस्तावित हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इच्छुक अभ्यर्थी परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। टाइम स्लॉट बुक (Time Slot Book) करने के बाद आवेदक दोनों सक्रिय केंद्रों – बिसाहड़ा और दादरी बाईपास – में से किसी भी एक पर जाकर टेस्ट दे सकते हैं। इस नए केंद्र के खुलने से न केवल भीड़ का बोझ कम होगा, बल्कि ड्राइविंग सेवाओं की गुणवत्ता और पहुँच भी बढ़ेगी। यह पहल सड़क सुरक्षा और सुदृढ़ परिवहन प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।