ओएसडी गुंजा सिंह ने पार्कों व ग्रीन बेल्ट का किया निरीक्षण | Greater Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (19/07/2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority)के उद्यान विभाग (Department of horticulture) की टीम ने ओएसडी गुंजा सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जैतपुर रोटरी के पास स्थित पार्क का निरीक्षण किया।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (CEO NG Ravi Kumar) ने यहां के सभी पार्कों व ग्रीन बेल्ट का रखरखाव और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। इसके मद्देनजर ओएसडी गुंजा सिंह और उद्यान विभाग की टीम ने जैतपुर और उसके आसपास के पार्क व ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण किया।
ओएसडी गुंजा सिंह (OSD Gunja Singh) के निर्देश पर उद्यान विभाग की टीम ने तत्काल कार्य शुरू कर दिया है। पार्क (Park) में घास काटने का कार्य शुक्रवार से ही शुरू हो गया है। साथ ही टीम ने जैतपुर रोटरी के पास स्थित ग्रीन बेल्ट (Green Belt) और सेंट्रल वर्ज को भी मेनटेन करने के निर्देश दिए और अभियान चलाकर पार्कों और ग्रीन बेल्ट को सुधारने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वर्क सर्किल चार के वरिष्ठ प्रबंधक को पास स्थित नाली को कवर करने को भी कहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।