Greater Noida Authority एवं IBA द्वारा उद्योगों के लिए पंजीकरण एवं जागरुकता शिविर का आयोजन
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater NOIDA News (19/07/2025): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन (IBA) के संयुक्त प्रयास से 18 जुलाई को उद्योगों (Industries) के लिए पंजीकरण एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 160 उद्यमी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी नवीन कुमार सिंह (OSD Naveen Kumar Singh) ने औद्योगिक नियमों के बारे में जानकारी दी। इस शिविर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अलावा श्रम विभाग एवं कारखाना विभाग एवं उद्यमी मित्रों ने सहयोग दिया।
आईबीए के अध्यक्ष अमित उपाध्याय (President Amit Upadhyay) ने बताया की इस शिविर में श्रम विभाग, कारखाना विभाग तथा अन्य संबन्धित विभागों के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

इस बारे में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव (ACEO Saumya Srivastava) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक ट्रिलियन डॉलर (One Trillion Dollars) अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।