Noida News (17/07/2025): नोएडा में बुधवार रात नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (Noida Apparel Export Cluster) द्वारा ‘लोकल टू ग्लोबल (Local to Global)’ अभियान के तहत एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अपैरल इंडस्ट्री से जुड़े प्रमुख उद्यमियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के खादी एवं एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (UP Cabinet Minister Rakesh Sachan) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr Mahesh Sharma) , इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, (Dr Rakesh Kumar) और ललित ठुकराल (Lalit Thukral) सहित कई उद्योगपतियों और कारोबारियों की मौजूदगी रही।
बैठक का मुख्य उद्देश्य अपैरल इंडस्ट्री के उद्यमियों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना था, जहाँ वे व्यापारिक अवसरों, सरकारी योजनाओं और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि आज नोएडा 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात कर रहा है, जिसमें अपैरल सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रस्तावित अपैरल पार्क से और अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार इस सेक्टर को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है और नोएडा ने उत्तर प्रदेश को गारमेंट सेक्टर में देश में अग्रणी बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने संबोधन में एमएसएमई सेक्टर को देश की रीढ़ की हड्डी बताया और कहा कि नोएडा और गौतमबुद्ध नगर की अपैरल इंडस्ट्री न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था बल्कि देश की आर्थिक मजबूती में भी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा की कनेक्टिविटी में पिछले वर्षों में जबरदस्त सुधार हुआ है और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से व्यापार को वैश्विक गति मिलेगी।
नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने कहा कि क्लस्टर ने आने वाले वर्षों में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा को एक ग्लोबल अपैरल हब के रूप में स्थापित करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ साझेदारी की दिशा में भी कार्य चल रहा है।
बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि कैसे सरकारी सहयोग, बेहतर आधारभूत संरचना, मज़बूत कनेक्टिविटी और उद्यमियों की भागीदारी से नोएडा की अपैरल इंडस्ट्री वैश्विक मंच पर अपनी तेज़ पहचान बना रही है। ‘लोकल से ग्लोबल’ के इस विज़न के साथ यह क्षेत्र न केवल रोजगार सृजन का एक बड़ा केंद्र बनेगा, बल्कि उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत के मिशन में अग्रणी राज्य भी बनाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।