कांवड़ियों के स्वागत को लेकर अलर्ट मोड में दिल्ली सरकार, अप्सरा बॉर्डर पर पहुंचे मंत्री कपिल मिश्रा
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (16/07/2025): दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा बुधवार को अप्सरा बॉर्डर पहुंचे और वहां बनाए गए कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के पीक सीजन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी के विभिन्न बॉर्डर्स और रूट्स पर भव्य स्वागत द्वार और 374 शिविरों की व्यवस्था की है।
अप्सरा बॉर्डर पर बनाए गए ‘महादेव द्वार’ का निरीक्षण करते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पहली बार महाकुंभ जैसी व्यवस्था की गई है। राजधानी में 17 भव्य स्वागत द्वार बनाए गए हैं, जिनके नाम 12 ज्योतिर्लिंगों और भगवान शिव के नामों पर रखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार शिविरों की संख्या पिछले वर्ष से दोगुनी है और सभी संस्थाओं के खातों में पहली सहायता राशि भी ट्रांसफर की जा चुकी है। मिश्रा ने बताया कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री स्वयं दिल्ली बॉर्डर पर कांवड़ यात्रियों का स्वागत करेंगी।
कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े मिलने की घटनाओं पर मिश्रा ने कहा, “पुलिस, नगर निगम, PWD और सभी एजेंसियां अलर्ट हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई ऐसी हरकत करे, दिल्ली का हर समाज और समुदाय भोले भक्तों का स्वागत करने के लिए तत्पर है।”
जाम की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “कुछ लोग जानबूझकर कांवड़ यात्रा को बदनाम करना चाहते हैं। जहां रोज जाम लगता है, वहां भी कांवड़ियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।”
सुरक्षा को लेकर मंत्री ने बताया कि ड्रोन, CCTV, सिविल डिफेंस, दिल्ली पुलिस और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है।
वहीं, कांग्रेस नेता दानिश अली के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए मिश्रा ने कहा, “कांवड़ियों के लिए जो करना पड़ेगा करेंगे, जिसका पेट दुख रहा है—दुखता रहे।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।