भाकियू महापंचायत की तैयारियां तेज, दनकौर में समीक्षा बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (16/07/2025): भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) की आगामी 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत की तैयारियों को लेकर आज मंगलवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन कैंप कार्यालय श्री तिरुपति ईंट उद्योग, दनकौर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजाराम ने की और जबकि संचालन की जिम्मेदारी अनित कसाना ने निभाई।

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना (Pawan Khatana) ने बताया कि 30 जुलाई को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने, यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे भाकियू की एक विशाल महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके लिए गांव-गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और तेज़ करने तथा अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए किसानों की अलग-अलग टोलियाँ बनाई गई हैं, जो गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याएं उठाएंगी।

पवन खटाना ने स्पष्ट किया कि किसान अपने 10% प्लॉट, आबादी, निस्तारण, नए भूमि अधिग्रहण बिल की मांग, और गौतमबुद्ध नगर का सर्किल रेट बढ़ाने की मांग को लेकर आवाज़ उठाएंगे। जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।

जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर एवं जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर का सर्किल रेट वर्षों से नहीं बढ़ाया गया है। इस विषय में पहले भी अधिकारियों से कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन और सरकार किसानों की जमीनें सस्ते दामों में लेकर बिल्डरों और संस्थाओं को ऊँचे दामों में बेच रहे हैं, जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है। गांवों में न तो कोई विकास कार्य किया गया है और न ही स्मार्ट विलेज योजना का कोई लाभ किसानों को मिला है।

अनित कसाना ने बताया कि प्राधिकरण (Authority) द्वारा बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई गांवों के पारंपरिक रास्ते बंद कर दिए गए हैं। यदि ऐसा करना ही है तो पहले नए वैकल्पिक रास्ते बनाएं जाएं, साथ ही स्ट्रीट लाइट और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं, जिससे किसानों को आवागमन में सुविधा हो।

इस बैठक में राजे प्रधान, अजीत अधाना, सुरेंद्र नागर, अनुज सिंह, इंद्रजीत, अजय पाल, लाला यादव, मास्टर चाहत राम नागर, परविंदर मावी, धर्मपाल सिंह, स्वामी गुलाब चौधरी, सुभाष वर्मा सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।