New Delhi News (15/07/2025): राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूल-कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल (St. Thomas School) और दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज (St Stephen’s College) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस के बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सतर्कता बरतते हुए दोनों संस्थानों को तत्काल खाली कराया गया। अब तक की जांच में किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमकी ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सोमवार को भी दिल्ली के तीन स्कूलों – सीआरपीएफ स्कूल (द्वारका और प्रशांत विहार) और नेवी चिल्ड्रन स्कूल (चाणक्यपुरी) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो जांच के बाद फर्जी निकली थी।
द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह और रोहिणी के डीसीपी राजीव रंजन ने भी पुष्टि की थी कि इन स्कूल परिसरों में जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी दिसंबर 2024 में दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह की फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं। बार-बार मिल रही इन ईमेल धमकियों ने न केवल छात्रों और अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट मोड में ला दिया है।
फिलहाल पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान कर उस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।