कांवड़ मार्ग पर कांच फैलाने की घटना पर VHP प्रवक्ता विनोद बंसल बोले – “यह किसी गहरे षड्यंत्र का संकेत”
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (13/07/2025): पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेरे जाने की घटना को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने गहरी साजिश का हिस्सा बताया है। उन्होंने इसे न केवल चिंताजनक और निंदनीय बताया, बल्कि समाज के सौहार्द को बिगाड़ने की एक सुनियोजित कोशिश करार दिया।
अपने X पोस्ट में बंसल ने कहा, “दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलना किसी गहरे षड्यंत्र का सूचक है। यह घटना धार्मिक वातावरण को खलल पहुँचाने की कोशिश है।”
उन्होंने कहा कि @DelhiPolice द्वारा इस पूरे प्रकरण की गहन जांच और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने जनता और प्रशासन से अपील की कि कांवड़ जैसे पवित्र पर्व की गरिमा बनाए रखने हेतु सभी को जिम्मेदारी से आगे आना चाहिए।
बंसल ने प्रशासन से संपूर्ण यात्रा मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने की मांग की। “यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई भी ऐसा दुस्साहस न कर सके। शासन और प्रशासन के संबंधित सभी अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए,” उन्होंने कहा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।