GREATER NOIDA News (12/07/2025): ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन के पवित्र माह के दौरान NPCL द्वारा की जा रही बार-बार और पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति की कटौती से ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं में भारी असंतोष व्याप्त है।
टेन न्यूज़ के साथ टेलिफोनिक बातचीत में NPCL उपाध्यक्ष एस गांगुली (S Ganguly) ने बताया कि वैसे तो कोई पावर कट की कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है, लेकिन बारिश के चलते कर थोड़ा बहुत कट आ रहा होगा, इस समस्या को संज्ञान में ले लिया गया। साथ ही हमने संबंधित अधिकारियों को बता दिया है, और जल्द ही पूर्ण रूप से आपूर्ति रहेगी।
स्थानीय निवासी और अधिवक्ता ह्रदेश शर्मा ने इस विषय में गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “सावन माह भगवान शिव की आराधना का विशेष समय होता है, जब सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में आते हैं। लेकिन NPCL द्वारा की जा रही लगातार बिजली कटौती से मंदिर परिसर में अंधेरा और गर्मी का वातावरण बन रहा है जिससे वृद्ध, महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह स्थिति न केवल श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को आहत करती है, बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था, सुरक्षा और मंदिर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों को भी बाधित करती है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सावन माह के दौरान इस मंदिर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस मुद्दे को लेकर दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे और एक सुर में बिजली कटौती की निंदा करते हुए तत्काल स्थायी समाधान की मांग की। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख ग्रामवासियों में निशांत रावल, भोजराज रावल, योगेंद्र रावल, मोहित रावल, हरिओम रावल, राजीव रावल, सुनील रावल, केशव रावल, गजेंद्र रावल, वीरेंद्र रावल, सौरव रावल, दलपत रावल, श्रीपाल रावल, शकुंतला देवी, कमला देवी, किरण देवी, गुड्डी, ओमवती, राजवती आदि लोग शामिल थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर जनआंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।