Jaypee Public School Greater Noida में ईशेलॉन MUN 1.0 का भव्य शुभारंभ, जेवर विधायक ने बच्चों को दिया मूलमंत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (12/07/2025): जेपी पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (Jaypee Public School, Greater Noida) में आज से ईशेलॉन MUN 1.0 का भव्य आयोजन आरंभ हुआ। यह दो दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन (Model United Nations Conference) 12 और 13 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर के 25 प्रतिष्ठित विद्यालयों से 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

इस सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य एवं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। साथ ही जेपी ग्रुप के प्रेसिडेंट एजुकेशन कमांडर एस. जे. सिंह, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. आर. एस. पंवार, जनरल मैनेजर ग्रुप कैप्टन आनंद कुमार एवं विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल अनीता पिल्लई भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि Model United Nations का यह मंच छात्र-छात्राओं में वैश्विक सोच, संवाद क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देता है। मुझे गर्व है कि हमारी युवा पीढ़ी इतनी परिपक्वता और समझदारी के साथ विचार-विमर्श कर रही है। बातचीत करें, टकराव नहीं, विचार रखें, वाद-विवाद करें, लेकिन गरिमा बनाए रखें, यही लोकतंत्र की आत्मा है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मीता भंडूला ने अपने संदेश में कहा, “ईशेलॉन MUN केवल एक शैक्षणिक मंच नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, कूटनीति और वैश्विक दृष्टिकोण के विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है। उप-प्रधानाचार्या अनीता पिल्लई ने भी छात्रों को आत्मविश्वास के साथ विचार प्रस्तुत करने और सहानुभूति के साथ सुनने के लिए प्रेरित किया।

सचिवालय प्रमुख आरत्रिका सिंह ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन को युवा नेतृत्व, संवाद और सहयोग के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों से ‘जिज्ञासा और जिम्मेदारी’ के साथ इस अनुभव का लाभ लेने का आह्वान किया।

सम्मेलन के दौरान छह अंतरराष्ट्रीय समितियाँ कार्य कर रही हैं:

•संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA): साइबर युद्ध के अंतरराष्ट्रीय विनियमन की आवश्यकता।
•संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC): प्रवासी श्रमिकों के अधिकार और सुरक्षा।
•NCSW: STEM में महिलाओं की भागीदारी।
•WHO: डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज।
•AIPPM: NEP 2020 और भारत की शिक्षा नीति पर बहस।
•अंतरराष्ट्रीय प्रेस (IP): रिपोर्टिंग, फोटोग्राफी, और व्यंग्य चित्रों के माध्यम से आयोजन की रचनात्मक प्रस्तुति।
•कार्यक्रम की रूपरेखा में उद्घाटन समारोह, चार समिति सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, और अंत में समापन समारोह शामिल है।
समापन समारोह रविवार, 13 जुलाई को शाम 5:00 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।

ईशेलॉन MUN 1.0 के माध्यम से जेपी पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वह विद्यार्थियों को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि उन्हें वैश्विक नागरिक और भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।