रेखा गुप्ता के सरकारी आवास की मरम्मत का टेंडर रद्द, विपक्ष ने बताया ‘फिजूलखर्ची से यू-टर्न’
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (10/07/2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के सरकारी आवास की मरम्मत और साज-सज्जा से जुड़ा 60 लाख रुपये का टेंडर प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से जारी दस्तावेजों में यह जानकारी सामने आई है। रेखा गुप्ता को हाल ही में राजनिवास मार्ग पर दो टाइप-7 श्रेणी के बंगले आवंटित किए गए थे – एक आवास और एक शिविर कार्यालय के लिए। हालांकि मरम्मत का यह प्रस्ताव विपक्ष के तीखे सवालों की ज़द में आ गया था।
टेंडर में कई हाई-एंड सुविधाओं की बात कही गई थी, जिनमें 24 एयर कंडीशनर, 5 स्मार्ट टीवी, 3 बड़े झूमर, 115 लाइटें, 23 सीलिंग फैन, 6 गीजर, एडवांस सीसीटीवी कैमरे, टॉप ग्रेड इंटरनेट और हाई-क्वालिटी आरओ सिस्टम शामिल थे। ये सभी व्यवस्थाएं जुलाई के पहले सप्ताह से लगनी थीं। एक जुलाई को टेंडर जारी हुआ था और काम तुरंत शुरू किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही इसे रद्द कर दिया गया।
टेंडर के सार्वजनिक होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को घेर लिया था। विपक्षी दलों ने इसे ‘माया महल’, ‘रंगमहल’ और ‘फिजूलखर्ची की बेशर्मी’ बताया था। इस आलोचना के बाद सरकार पर दबाव बना और अंततः मरम्मत से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया।
सरकार की ओर से फिलहाल यही कहा गया है कि टेंडर रद्द करने का निर्णय “प्रशासनिक कारणों” से लिया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे जनभावना और विपक्षी हमलों का नतीजा माना जा रहा है। रेखा गुप्ता ने फरवरी में मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था और जून में उन्हें नया बंगला मिला था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मरम्मत कार्य दोबारा कब और कैसे शुरू होगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।