भूकंप के झटकों से कांपा NCR और पश्चिमी यूपी, झज्जर बना केंद्र

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (10/07/2025): गुरुवार सुबह करीब 9:05 बजे राजधानी क्षेत्र (NCR) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। झटकों की वजह से कुछ पलों के लिए दहशत का माहौल बन गया। लोग अपने घरों, दफ्तरों और प्रतिष्ठानों से बाहर निकलकर खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर (Surajpur), सेक्टर पाई (Sector Pie), परी चौक (Pari Chowk), दनकौर (Dankaur) सहित आसपास के कई इलाकों में लोगों ने हल्की कंपन महसूस की। झटके इतने तेज नहीं थे, लेकिन 8–10 सेकेंड तक स्थिर वस्तुओं का हिलना महसूस किया गया। नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Gaziabad) में भी लोगों ने धरती हिलने की पुष्टि की।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) और अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई। भूकंप के झटकों का प्रभाव एनसीआर के साथ-साथ मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी महसूस किया गया। सुबह के समय होने के कारण लोग घरों में या दफ्तरों के लिए निकलने की तैयारी में थे, ऐसे में अचानक आए झटकों ने कई लोगों को भ्रमित कर दिया।

अब तक किसी प्रकार की जनहानि (Casualties) या संपत्ति को नुकसान (Property Damage) की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से संयम बरतने और घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है, जहां किसी भी आपात स्थिति में लोग संपर्क कर सकते हैं।

हालांकि कंपन हल्की थी, लेकिन भूकंप के नाम से ही लोगों में भय व्याप्त हो गया। कई लोग अपने बच्चों और परिजनों को लेकर घर से बाहर निकल आए। स्कूलों (School) और कार्यालयों (Workplaces) में कुछ देर के लिए हलचल की स्थिति रही। विशेषज्ञों के अनुसार, यह झटका हल्का था और इसकी गहराई अधिक होने के कारण तीव्र असर नहीं हुआ। फिर भी, भूकंप संभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

IMD और अन्य एजेंसियों द्वारा भूकंप से जुड़ी विस्तृत जानकारी और भूगर्भीय विश्लेषण शीघ्र जारी किए जाने की संभावना है। जनता से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।