भारी बारिश से NCR बेहाल: गुरुग्राम में सड़के धंसीं, ट्रैफिक जाम से जूझे लोग

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (10/07/2025): दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश ने एक ओर जहां उमस और गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार सुबह कई इलाकों में भारी जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। गुरुग्राम में हालात इतने बिगड़े कि जिला प्रशासन को सभी कॉरपोरेट और निजी दफ्तरों से 10 जुलाई को वर्क फ्रॉम होम की अपील करनी पड़ी, ताकि सड़कों पर भीड़ और जाम से बचा जा सके।

गुरुग्राम की सदर्न पेरिफेरल रोड पर बारिश के कारण सड़क धंस गई, जिसमें बीयर से लदा एक ट्रक गड्ढे में फंस गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। ट्रक ड्राइवर के अनुसार, रात में सड़क सूखी थी और जलभराव नहीं था। लेकिन भारी बारिश के चलते सड़क कमजोर हो गई और ट्रक के गुजरते ही वह धंस गई। प्रशासन ने मौके पर जांच टीम भेज दी है, जबकि स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब गुणवत्ता को लेकर नाराज़गी जताई है।

बीते 12 घंटों में गुरुग्राम में 133 मिमी बारिश, जिसमें से 103 मिमी केवल 90 मिनट में दर्ज की गई। इस कारण शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया और यातायात पूरी तरह चरमरा गया। प्रशासन ने लोगों से आवश्यक कार्य न होने तक घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। साथ ही, आपदा प्रबंधन टीमें हालात पर नजर बनाए हुए हैं और राहत कार्यों में जुटी हैं।

दिल्ली में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। नेहरू प्लेस, लाजपत नगर, अरबिंदो मार्ग, कैलाश कॉलोनी, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, आउटर रिंग रोड, अक्षरधाम, आश्रम, आईटीओ, एमबी रोड, एमजी रोड, शादीपुर, मधुबन चौक और NH-8 जैसे कई इलाकों में भारी जलभराव से वाहन रेंगते नजर आए। सड़कों पर घंटों तक जाम लगा रहा, जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और बिजली चमकने की संभावना जताई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों से बचें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों, कमजोर दीवारों और ढांचों से दूर रहें और जल निकायों के आसपास न जाएं।

बारिश से मिली राहत अब मुसीबत में बदलती नजर आ रही है। प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो गया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।