पूर्वांचल सिल्वर सिटी और कसना साइट-5 में हेल्प एंड सपोर्ट फाउंडेशन ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Greater NOIDA News (09/07/2025): पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम उठाते हुए, हेल्प एंड सपोर्ट फाउंडेशन (Help And Support Foundation) ने आज बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दो अलग-अलग स्थानों—पूर्वांचल सिल्वर सिटी-2 (Poorvanchal Silver City -2) और कसना साइट-5 (Kasana Site 5) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

पूर्वांचल सिल्वर सिटी-2 में आयोजित कार्यक्रम को स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का भरपूर सहयोग मिला। बड़ी संख्या में सोसाइटी के निवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हरे-भरे भविष्य की दिशा में पौधारोपण कर सकारात्मक संदेश दिया।

दूसरी ओर, कसना साइट-5 में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) ने पौधों का प्रायोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। बोर्ड के सहयोग से क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और हरियाली बढ़ाने की दिशा में सार्थक पहल देखने को मिली।

फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि ने कहा, “यह संयुक्त प्रयास न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने और सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने का एक मजबूत माध्यम भी है। हम RWA पूर्वांचल सिल्वर सिटी-2 और यूपीपीसीबी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”

यह आयोजन हेल्प एंड सपोर्ट फाउंडेशन के उस निरंतर अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य समाज में पर्यावरणीय जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक हरियाली सुनिश्चित करना है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।