हर-हर महादेव के जयघोष के साथ कठेहरा से गौमुख के लिए रवाना हुए कांवड़ यात्री

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater NOIDA News (09/07/2025): क्रांतिकारी इतिहास के प्रतीक राजा राव उमराव सिंह भाटी के ऐतिहासिक गांव कठेहरा से आज भक्ति, आस्था और उत्साह से ओतप्रोत माहौल में भोलेनाथ के सैकड़ों भक्त पवित्र कांवड़ यात्रा पर रवाना हुए। “हर-हर महादेव” और “बोल बम” के गगनभेदी नारों के साथ भगवा वस्त्रधारी श्रद्धालुओं का यह दल गौमुख गंगोत्री के लिए पूरी तरह पैदल यात्रा कर रहा है, जहां से वे पवित्र गंगाजल लेकर लौटेंगे और श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

यह यात्रा 10 जुलाई को गौमुख पहुंचने के साथ गंगाजल प्राप्त कर पूर्ण होगी, जिसके बाद 23 जुलाई को शिवरात्रि के पावन पर्व पर कठेहरा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस धार्मिक यात्रा की अगुवाई गांव के प्रतिष्ठित गुरुजी कैलाश भाटी कर रहे हैं। उनके साथ मनीष भाटी (बी.डी.सी), मनोज भाटी, पवन भाटी, शोभित भाटी, सतपाल भाटी, एडवोकेट देवेंद्र भाटी, प्रदीप भाटी, दीपांशु भाटी, आकाश भाटी, दीपांशु गुर्जर, भोलू भाटी, नरेंद्र भाटी सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हैं। सभी ने संकल्प लिया है कि वे यात्रा के पूरे नियमों और अनुशासन का पालन करते हुए इसे पूर्ण करेंगे।

यात्रा के शुभारंभ के समय गांव का माहौल अत्यंत भावनात्मक हो गया। माताओं-बहनों ने कांवड़ियों को तिलक कर मंगल आशीर्वाद दिया और बुजुर्गों ने यात्रा की सफलता के लिए दुआएं दीं। संपूर्ण वातावरण “जय शिव शंकर” और “बोल बम” के जयघोषों से गूंज उठा।

यह कांवड़ यात्रा न केवल एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागरूकता का माध्यम भी है। कठेहरा जैसे गौरवशाली गांव से निकली यह यात्रा क्षेत्रीय विरासत, श्रद्धा और संस्कृति को नई ऊर्जा देती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।