आईटीबी इंडिया 2025: अनुभव आधारित यात्रा पर फोकस, नई थीम ‘अनुभव का व्यवसाय’ लॉन्च
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (09/07/2025): भारत के ट्रैवल और टूरिज़्म सेक्टर को नई उड़ान देने के उद्देश्य से “आईटीबी इंडिया 2025 (ITB India 2025)” ने अपनी नई थीम ‘अनुभव का व्यवसाय: लक्षित विकास के लिए क्यूरेटेड यात्रा’ को लॉन्च कर दिया है। इस थीम की भव्य लॉन्चिंग मंगलवार को नई दिल्ली स्थित होटल ली मेरिडियन में हुई। आईटीबी इंडिया का चौथा संस्करण आगामी 2 से 4 सितंबर 2025 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें माइस शो इंडिया और ट्रैवल टेक इंडिया को भी सम्मिलित किया गया है।
यह आयोजन दक्षिण एशियाई और भारतीय बाजारों में अनुभव-आधारित और व्यक्तिगत यात्रा समाधान प्रस्तुत करने वाला एक शक्तिशाली बी2बी प्लेटफॉर्म होगा। इसमें 400 से अधिक प्रदर्शक, 600 से ज्यादा योग्य खरीदार और 8,000 से अधिक विज़िटर्स के भाग लेने की संभावना है। इस बार कार्यक्रम में वेलनेस एस्केप, सिनेमाई यात्राएं, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अन्वेषण जैसे अनुभवों को विशेष रूप से क्यूरेट किया गया है।
प्रमुख प्रतिभागियों में भारत के अलावा इटली, जापान, मलेशिया (सरवाक), केन्या और श्रीलंका जैसे देशों के पर्यटन बोर्ड, होटल चेन, डीएमसी, एयरलाइंस और ट्रैवल टेक कंपनियां शामिल होंगी।
मेसे बर्लिन एशिया पैसिफ़िक के कार्यकारी निदेशक डैरेन सीह ने कहा कि “भारत और दक्षिण एशिया तेजी से अनुभव-प्रमुख यात्रा बाजार बन रहे हैं। आईटीबी इंडिया 2025 इस उभरती मांग को पूरा करने के लिए आधुनिक और रणनीतिक साझेदारियों का एक प्रभावशाली मंच बनेगा।”
इस आयोजन की खास बात है “इमर्सिव शोकेस” – जहां उपस्थित लोग स्थानीय व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे, वेलनेस ट्रीटमेंट्स की जानकारी प्राप्त करेंगे और वर्चुअल रियलिटी के ज़रिए विभिन्न गंतव्यों को अनुभव कर सकेंगे। साथ ही, एडीटीओआई, एटीओएआई, एनआईएमए और टीआईए जैसे प्रमुख ट्रैवल संघों के सहयोग से एक विशेष “क्रेता अभिजात वर्ग कार्यक्रम” का आयोजन भी किया जाएगा, जो प्रदर्शकों और उच्च गुणवत्ता वाले खरीदारों के बीच सटीक नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करेगा।
आईटीबी इंडिया 2025 में भारतीय फिल्म पर्यटन को भी केंद्र में रखा जाएगा। यहां पैनल चर्चाएं, बी2बी मीटिंग्स और फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ सहयोग के नए रास्ते खोले जाएंगे।
अर्ली बर्ड ऑफर के तहत प्रदर्शकों को 15 जुलाई 2025 तक विशेष छूट दी जाएगी, जबकि व्यापारिक आगंतुक 25 जुलाई 2025 तक “सुपर अर्ली बर्ड” दरों का लाभ उठा सकते हैं।
आईटीबी इंडिया 2025 अनुभव-प्रेरित यात्रा और बिज़नेस नेटवर्किंग के शानदार मेल के रूप में सामने आने वाला है, जो भारतीय टूरिज्म उद्योग को वैश्विक ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।