बिलासपुर में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एसडीएम चारुल यादव ने संभाली कमान

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (08/07/2025): बिलासपुर (Bilaspur) कस्बे में सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसडीएम सदर चारुल यादव (SDM Charul Yadav) ने नगर पंचायत और पुलिस बल के साथ मिलकर दनकौर-सिकंदराबाद मार्ग (Dankaur Sikandarbad Road) पर स्थित अवैध अतिक्रमण को हटवाया। यह कार्रवाई मुख्य रूप से बिलासपुर चौकी के सामने फैले रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध की गई।

बीते कई महीनों से मुख्य सड़क पर रेहड़ी-पटरी और ठेलों (Street Vendors) की भरमार से वाहन चालकों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नगर पंचायत ने इससे पहले दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

सोमवार दोपहर एसडीएम चारुल यादव पुलिस और नगर पंचायत की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे तक अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बने अवैध ढांचे, ठेले, छप्पर और अन्य सामान हटवाए गए। एसडीएम ने बताया कि जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु (Devotees) इस मार्ग से गुजरेंगे। अतिक्रमण के चलते यदि मार्ग बाधित होता, तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यात्रा दोनों प्रभावित होतीं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई समय रहते की गई।

नगर पंचायत अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से दुकानदारों को चेताया है कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि एसडीएम की मौजूदगी में संपूर्ण अतिक्रमण हटवाया गया और अब मार्ग पूरी तरह से साफ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी इस तरह की सख्ती बरती जाएगी, जिससे कस्बे की यातायात व्यवस्था (Traffic Management) सुधरे और आमजन को राहत मिले।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।