दिल्ली के अस्पतालों को नई सौगात: 1400 नर्सों की नियुक्ति, सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06 जुलाई 2025): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने राजधानी के अस्पतालों में लंबे समय से जारी नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 1400 नई नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपे। एक विशेष समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार के इतिहास में वर्षों बाद ऐसा मौका है जब इतने बड़े स्तर पर स्थायी नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देगा बल्कि मरीजों की देखभाल की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगा।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में वर्षों से डॉक्टर, दवाइयों और स्टाफ की कमी को लेकर गंभीर समस्याएं बनी हुई थीं। इस सरकार ने अपने कार्यकाल के भीतर ही इन रिक्तियों को भरने की दिशा में तेज़ी से काम किया और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नई नर्सों की नियुक्ति सुनिश्चित की। उन्होंने यह भी कहा कि यह नियुक्तियां केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में निर्णायक कदम है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्री को भी बधाई दी और कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली के किसी भी नागरिक को इलाज, स्टाफ, या सुविधाओं की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी मिलकर जनता की सेवा करें, यही सरकार की सच्ची कामना है। उन्होंने नई नियुक्त नर्सों से भी अपील की कि वे पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें और दिल्ली को स्वस्थ राजधानी बनाने में योगदान दें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।