गौतम बुद्ध नगर, (05 जुलाई 2025): जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रेटर नोएडा और नोएडा की डेरियों पर छापेमारी कर पनीर के सैंपल जांच हेतु एकत्र किए गए।
इस अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी दी कि शिव शक्ति डेरी (अल्फा-2, ग्रेटर नोएडा) और कृष्णा डेरी (अल्फा बेल्ट कमर्शियल) से 01-01 नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारियों सैयद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता व अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा लिया गया।
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और विजय बहादुर पटेल ने बृजवासी डेरी (अट्ठा मार्केट, सेक्टर 27) और चौहान डेरी (नया बांस, सेक्टर 15) से भी पनीर के 01-01 नमूने एकत्र किए।
कुल 04 नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे खाद्य मानकों के अनुसार ही सामग्री बाजार में बिके और जनसामान्य की सेहत सुरक्षित रह सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।