Yamuna Authority: औद्योगिक विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक, दिए अहम निर्देश
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (6 जुलाई 2025): यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सभागार में उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास (Industrial Development Minister) मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की संयुक्त समीक्षा बैठक की। बैठक में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को तेज करने के सख्त निर्देश दिए गए।
मंत्री ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) परियोजना की प्रगति पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि यह परियोजना तेज गति से आगे बढ़ रही है और नवंबर 2025 तक पूरी तरह से पूर्ण हो जाएगी। यह एयरपोर्ट न केवल एशिया (Asia) का सबसे बड़ा बल्कि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा (Airport) होगा, जो भारत की वैश्विक स्थिति (Global Situation) को और सशक्त बनाएगा।
103% लक्ष्य हासिल कर यमुना प्राधिकरण ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन
बैठक के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक 103 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की, जबकि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) 99 प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचा। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी।
साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण कार्य को चरणबद्ध रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण की स्पष्ट रूपरेखा एक बार चार्ट के माध्यम से तैयार की जाए, ताकि समयबद्ध ढंग से कार्य संपन्न हो सके और निगरानी आसान हो।
फिल्म सिटी (Film City) प्रोजेक्ट पर भी हुई चर्चा
बैठक में प्रस्तावित फिल्म सिटी परियोजना की भी गहन समीक्षा की गई। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि यह परियोजना राज्य को एक नया सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र प्रदान करेगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फिल्म सिटी से जुड़े सभी संवेदनशील और तकनीकी पहलुओं (Technical Aspects) पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
एयरपोर्ट की वैश्विक महत्ता पर जोर
मंत्री ने यह भी कहा कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (Economy) बन चुका है। ऐसे में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की महत्ता और भी अधिक बढ़ जाती है। यह एयरपोर्ट न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए विकास का द्वार सिद्ध होगा।
औद्योगिक विकास मंत्री की यह समीक्षा बैठक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के विकास कार्यों को नई दिशा देने वाली रही। भूमि आवंटन से लेकर वैश्विक स्तर की अधोसंरचना परियोजनाओं (Infrastructure Project) तक, सरकार की प्रतिबद्धता स्पष्ट नजर आई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी जैसे मेगा प्रोजेक्ट्स आने वाले वर्षों में उत्तर भारत के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।