Gautam Buddh Nagar Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें
टेन न्यूज नेटवर्क
गौतमबुद्ध नगर (05 जुलाई 2025): एक क्लिक में पढ़ें 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें
1.उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री (Minister of State For Public Works) बृजेश सिंह ने गौतम बुद्ध नगर में विकास कार्यों की कड़ी समीक्षा कर अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के समयबद्ध (Time bound) और गुणवत्ता पूर्ण (Quality Work) क्रियान्वयन के निर्देश दिए। तीन दर्जन विभागों की योजनाओं की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद और शिकायत निवारण पर जोर
2.ग्रेटर नोएडा के सरकारी स्कूल (Government School) में बच्चों को मिला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का पहला अनुभव, ईएमसीटी द्वारा आयोजित ‘फन विथ AI’ कार्यशाला ने बच्चों को तकनीक की दुनिया से कराया परिचय, एलेक्सा (Alexa) के साथ सवाल-जवाब और साइबर सुरक्षा (Cyber Security) जैसे विषयों पर हुई जागरूकता
3.बिजली संकट पर भड़के जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (MLA Dhirendra Singh), जिला समीक्षा बैठक में अफसरों को दी कड़ी चेतावनी — कहा, ‘लाइन लॉस (Line Loss) और ट्रांसफॉर्मर (Transformer) क्षमता में सुधार जरूरी, जनहानि हुई तो होगी सख्त कार्रवाई’
4.गौतमबुद्धनगर पुलिस को मिले 231 नवचयनित सिपाही, सूरजपुर (Surajpur) पुलिस लाइन में शुरू हुआ एक माह का ज्वॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (Joining Training Course); आधुनिक सुविधाओं और अनुशासित माहौल में मिलेगा तकनीकी (Technical), शारीरिक (Physical) और व्यवहारिक प्रशिक्षण! (Practical Test)
5.Greater Noida: औद्योगिक विकास मंत्री (Industrial Development Minister) नंद गोपाल ‘नंदी’ ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश — शिकायतों के समयबद्ध समाधान, विकास कार्यों में तेजी, अतिक्रमण पर सख्ती और सेक्टरों की सुंदरता बढ़ाने पर विशेष जोर
6.एमएसएमई (MSME) आइडिया हैकाथॉन (Idea Hackathon) 2025 में आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज (ITS Engineering College) के दो और नवाचारों का चयन, कुल चयनित स्टार्टअप्स (Startups) की संख्या पहुँची 15
7.इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim) के लिए रची झूठी चोरी की साजिश: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, पहले बेची बुलेट बाइक (Bullet Bike) फिर दर्ज कराई फर्जी FIR, आरोपी गिरफ्तार
8.”नोएडा के सेक्टर-94 स्थित ‘अंतिम निवास’ में 5 जुलाई को प्रातः 8 बजे आयोजित ‘हरित स्मृति – प्रकृति को नमन’ अभियान के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority), नोएडा लोकमंच (Noida Lokmanch) और रोटरी क्लब (Rotary Club) दिल्ली ओखला सिटी के संयुक्त प्रयास से लगाए गए 400 बोगनवेलिया पौधे (Bougainvillea Plants), साथ ही पक्षी संरक्षण हेतु प्रस्तावित विशाल बर्ड हाउस निर्माण की घोषणा”
9.धूम मानिकपुर: ग्राम समाज की जमीन से हटाया गया अवैध कब्जा, प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चलाकर 0.4870 हेक्टेयर भूमि कराई मुक्त, अतिक्रमणकारियों को दी गई सख्त चेतावनी |Greater Noida Authority
10.मोहर्रम (Moharam) के मद्देनजर नोएडा में 6 जुलाई को तीन प्रमुख ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे, ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने जारी किया नया ट्रैफिक डायवर्जन प्लान (Traffic Diversion Plan)– यात्रियों से अनुरोध है कि वे भीड़ और जाम से बचने के लिए निर्धारित रूट से बचें और वैकल्पिक रास्ते (Optional Roads) अपनाएं, ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर सहायता उपलब्ध रहेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।