किसानों की मांगों पर भाकियू लोकशक्ति की बड़ी पहल, मंत्री नंदी से की मुलाकात

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (05 जुलाई 2025): भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति (BKU Lokshakti) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ( Minister Nand Gopal Gupta ‘Nandi’) से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान नोएडा (Noida) , ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे। किसानों ने अपनी विभिन्न लंबित समस्याओं और मांगों को मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा।

बैठक में किसानों ने मांग की कि अधिग्रहित व पुनर्ग्रहित की गई सभी आबादियों का निस्तारण शीघ्र कराया जाए और गांव से सटी पुश्तैनी आबादियों पर धारा 10 न लगाई जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि लाल डोरा गांव की परिधि से कम से कम 500 मीटर दूरी पर रखा जाए और नए अधिग्रहण से पहले विस्तृत सर्वे कराया जाए। जेवर एयरपोर्ट विस्थापन में प्रभावित किसानों को सभी सुविधाएं देने के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण से उनके लिए विशेष आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं लाने की भी मांग उठी।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यमुना क्षेत्र के सभी किसान पुश्तैनी माने जाएं, पुश्तैनी और गैर-पुश्तैनी का भेदभाव खत्म हो। जिन किसानों की ज़मीन 2009-10 में अधिग्रहित हुई थी, उनके बच्चों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, सभी प्राधिकरण क्षेत्रों में घरों की घरौनी बनाई जाए, जिससे मकान मालिकों के हित सुरक्षित रह सकें।

किसानों ने यमुना हाईवे के किसानों को अतिरिक्त मुआवजा और आवासीय प्लॉट देने की मांग के साथ यह भी कहा कि कोर्ट न जाने वाले किसानों को भी लाभ मिलना चाहिए, क्योंकि वे सरकारी नीतियों के सहयोगी रहे हैं। कंपनियों और यूनिवर्सिटी को त्वरित ज़मीन हस्तांतरण पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने मांग की कि किसानों को भी उसी प्रकार सुविधाएं दी जाएं और शिक्षा-स्वास्थ्य में कम से कम 50% छूट और आरक्षण की व्यवस्था हो।

मुर्दा मवेशियों के लिए उचित स्थान, जल दोहन पर रोक, भूमि हीन किसानों को न्यूनतम वेतन, क्षेत्र में ESIC अस्पताल की मांग, और ऐसे किसान जिनकी ज़मीन पर अब तक कब्जा नहीं हुआ है, उन्हें वर्तमान दर से मुआवजा दिए जाने की भी मांगें रखी गईं। इसके अलावा, माल कागजात, नक्शा, और वसीयत जैसे मामलों में अधिकार प्राधिकरण को दिए जाने का सुझाव भी दिया गया।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बैठक कर सभी मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा और उचित दिशा में समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर मास्टर श्यौराज सिंह के साथ प्रताप नागर, विश्वास नागर, दीपक चौधरी, अहमद खान, प्रमोद शर्मा और राजेश चौधरी समेत 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।