UPITS 2025 Roadshow: उद्योग जगत का उत्साह, सरकार के प्रयासों की सराहना
टेन न्यूज़ नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (05 जुलाई 2025): उत्तर प्रदेश सरकार एवं इंडिया एक्सपो मार्ट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो (Uttar Pradesh International Trade Show) के तीसरे संस्करण के अंतर्गत एक विशेष रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के उद्योग संगठनों एवं प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर टेन न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होंने न केवल प्रदेश सरकार की पहल की प्रशंसा की, बल्कि इसे भारत की आर्थिक प्रगति का एक निर्णायक कदम बताया।
हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (HHEWA) के अध्यक्ष सी.पी. शर्मा ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने हमें एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह तीसरा संस्करण और अधिक भव्य रूप लेने जा रहा है। हमारी संस्था के स्टॉल की संख्या पिछली बार 55 थी, जो इस बार 120 तक पहुंच गई है।”
एएनएम एग्ज़िबिशन के महाप्रबंधक वाई. आर. शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट द्वारा शुरू किया गया यह संयुक्त प्रयास अत्यंत सराहनीय है। भारतीय क्राफ्ट का वैश्विक बाज़ार में विशेष महत्व है, आवश्यकता मात्र सही मंच और एक्सपोज़र की है।”
DAYUAN पंप्स कंपनी के इंडिया बिज़नेस हेड अरुण उपाध्याय ने रोड शो से प्रभावित होकर कहा, “इस आयोजन ने हमें भी प्रोत्साहित किया है कि हम उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो में भाग लें। हमारा मुख्यालय ग्रेटर नोएडा में स्थित है और आयोजन भी वहीं हो रहा है — ऐसे में हम निश्चित रूप से अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।”
वरिष्ठ हैंडीक्राफ्ट निर्यातक अवधेश अग्रवाल ने कहा, “उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का सजीव प्रमाण यह ट्रेड शो है। हम सभी उद्यमियों को इसमें भागीदारी करनी चाहिए तथा प्रदेश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहिए।”
एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैन्युफैक्चरर्स के उपाध्यक्ष कुलमणि गुप्ता ने कहा, “पहले संस्करण की तुलना में इस बार भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। यदि हम समन्वय और सामूहिक प्रयासों के साथ कार्य करें, तो उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाना संभव है।”
संस्था के चैप्टर चेयरमैन उमेश बत्रा ने कहा कि, “पिछले दो संस्करणों का अनुभव अत्यंत सकारात्मक रहा है। हमें विश्वास है कि इस बार भी बड़ी संख्या में हमारे सदस्य उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से भाग लेंगे।”
यमुना एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष इमरान घनी ने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को स्थापित करने की दिशा में जो पहल की है, वह सराहनीय है। यह आयोजन एमएसएमई क्षेत्र के लिए सुनहरा अवसर है, और इसके पहले दोनों संस्करण अत्यंत सफल रहे हैं।”
इस रोड शो में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी और सकारात्मक प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो का तीसरा संस्करण न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि राज्य के समग्र विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।