नोएडा: अस्पताल से गांव तक पहुंचे मंत्री बृजेश सिंह, दिए सख्त निर्देश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर, (05 जुलाई 2025): जनपद के प्रभारी मंत्री और लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने शनिवार को नोएडा में बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान का गहन निरीक्षण किया और मरीजों से संवाद कर चिकित्सा सेवाओं की हकीकत जानी। ओपीडी ब्लॉक से लेकर नियोनेटल यूनिट और बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर तक पहुंचे मंत्री ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए स्टाफ की सराहना की।

मंत्री ने बताया कि अस्पताल की सेवाएं बेहतर हैं और यहां मिलने वाली सुविधाओं से मरीजों के परिजन संतुष्ट नजर आए। विशेष रूप से उन नवजातों की देखरेख के इंतजाम, जो बेहद कम वजन के साथ पैदा हुए थे, की उन्होंने खुलकर प्रशंसा की। वहीं एसिड पीने से ग्रसित बच्चे के सफल इलाज के लिए डॉक्टरों को बधाई दी।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन द्वारा यह जानकारी दी गई कि संस्थान में अब तक 70 सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। मंत्री ने इस उपलब्धि पर पूरे मेडिकल स्टाफ को बधाई देते हुए भविष्य में भी उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं जारी रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद मंत्री बृजेश सिंह ने कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली और फिर ग्राम सलेमपुर गुर्जर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रोजेक्ट “अलंकार योजना” के तहत हाई स्कूल में हुए निर्माण कार्यों जैसे स्वच्छ पेयजल, खेल मैदान, पुस्तकालय, ओपन जिम, और लैब का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने स्कूल को इंटर कॉलेज बनाने की मांग रखी जिस पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अंत में मंत्री ने ग्रेटर नोएडा के 220 केवी विद्युत उपकेंद्र का दौरा किया और बिजली आपूर्ति बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्काडा मॉनिटरिंग रूम और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

इस पूरे दौरे के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।