मायफेयर सोसाइटी के फ्लैट में AC फटने से लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (4 जुलाई 2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित मायफेयर सोसाइटी (Mayfair Society) के डी टावर की 15वीं मंजिल पर शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक फ्लैट में अचानक एसी फटने (AC Blast) से भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग (Fire Department) और स्थानीय पुलिस की टीमें तत्काल पहुंच गईं और समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, दोपहर 2:58 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मायफेयर सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई है। फ्लैट में उस समय 15 वर्षीया एक किशोरी ‘ज्योति’ अकेली मौजूद थी, जबकि फ्लैट के किराएदार प्रतीक अपनी छोटी बच्ची के साथ बाहर गए हुए थे।
चीफ फायर ऑफिसर (CFO) प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फायर यूनिट (Fire Unit)से तीन दमकल गाड़ियां रवाना की गईं। दमकलकर्मियों और स्थानीय निवासियों की मुस्तैदी से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फ्लैट में आग लगने के बाद पूरे टावर में धुआं भर गया और सोसाइटी परिसर में भगदड़ जैसा माहौल बन गया। हालांकि, सोसाइटी में पूर्व में करवाई गई मॉक ड्रिल्स (Mock Drills) के चलते लोगों को आपातकालीन स्थिति (Emergency Situations) में कैसे प्रतिक्रिया देनी है, इसकी जानकारी पहले से थी। इसी कारण वहां मौजूद लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्लैट में फंसी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि अब तक की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण एसी में शॉर्ट सर्किट (Sort Circuit) माना जा रहा है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। दमकल विभाग की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।
यह हादसा एक बार फिर दर्शाता है कि ऊंची इमारतों में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन कितना जरूरी है। साथ ही, सोसाइटी स्तर पर करवाई गई मॉक ड्रिल्स जैसी तैयारियों ने इस बार एक बड़ी त्रासदी को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशासन ने सभी निवासियों से अपील की है कि वे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (Electronic Gadgets) की समय-समय पर जांच करवाएं और किसी भी तरह की तकनीकी खामी को नजरअंदाज न करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।