होटल डकैती का चौंकाने वाला खुलासा: नाइट मैनेजर ही निकला मास्टरमाइंड

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (4 जुलाई 2025): दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में 1 जुलाई की रात हुई एक सनसनीखेज होटल डकैती की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा दी है। घटना रात 3 बजे होटल ‘देव प्लेस’ में हुई, जहां दो नकाबपोश बदमाशों ने नाइट मैनेजर प्रिंस कुमार को चाकू की नोक पर धमकाया और 83,000 रुपये नकद तथा एक मोबाइल फोन लूट लिया। शुरुआती जांच में यह एक सामान्य डकैती लग रही थी, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी, एक चौंकाने वाला राज खुलकर सामने आया — शिकायतकर्ता और होटल का नाइट मैनेजर ही इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड निकला।

डीसीपी विचित्र वीर की निगरानी में SHO कीर्ति नगर के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की मदद से जांच की। पुलिस ने पाया कि घटना के तुरंत बाद प्रिंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से डेटा मिटा रहा था और उसका व्यवहार काफी असामान्य था। साथ ही, होटल काउंटर पर इतनी बड़ी नकदी की मौजूदगी पुलिस को खटक गई। जब पुलिस ने प्रिंस से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारी सच्चाई सामने आ गई।

पूछताछ में प्रिंस कुमार ने खुलासा किया कि जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात राम कुमार यादव से हुई थी, जो डकैती के एक मामले में बंद था। जेल से छूटने के बाद दोनों की दोस्ती बनी रही। प्रिंस को पैसे की सख्त जरूरत थी, और उसने राम के साथ मिलकर होटल में नकदी इकट्ठा करने और फिर उसे लूटने की साजिश रची। योजना के तहत राम दो नाबालिग साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर आया। एक नाबालिग बाहर निगरानी में खड़ा रहा, जबकि राम और दूसरा साथी नकाब पहनकर होटल में घुसे और पहले से तैयार प्रिंस को चाकू दिखाकर “लूट” की घटना को अंजाम दिया।

इस फर्जी डकैती की शिकायत खुद प्रिंस ने ही पुलिस को दी थी, जिसमें उसने खुद को पीड़ित बताया था। लेकिन कीर्ति नगर थाने की स्पेशल टीम — जिसमें इंस्पेक्टर संजीव धोदी, एसआई जगमोहन, एचसी विकास, एचसी धर्मराज, एचसी जंगजीत और कांस्टेबल नवीन शामिल थे — ने सूझबूझ दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम की परतें खोलीं। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और स्थानीय जांच ने प्रिंस की साजिश को उजागर कर दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर राम कुमार और दोनों नाबालिगों को दिल्ली के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 34,000 रुपये नकद, एक चोरी की मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद की, जो इंदरपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। दिल्ली पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रिंस ने न केवल आपराधिक साजिश रची, बल्कि पुलिस और न्याय प्रणाली को गुमराह करने का भी प्रयास किया।

डीसीपी विचित्र वीर ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह मामला दिल्ली पुलिस की तेज़, सतर्क और रणनीतिक कार्रवाई का उदाहरण है। कीर्ति नगर थाने की टीम ने न सिर्फ लुटेरों को पकड़ा, बल्कि साजिश के मास्टरमाइंड को भी बेनकाब कर जनता के बीच भरोसा कायम किया है।” पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और सभी आरोपियों पर साजिश, लूट, और झूठी रिपोर्ट दर्ज करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।