रबूपुरा में भाकियू (महासभा) की बैठक संपन्न, स्थापना दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (3 जुलाई 2025): रबूपुरा (Rabupura) कस्बे स्थित राष्ट्रीय कैंप कार्यालय में भारतीय किसान यूनियन (महासभा) की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा किसानों की जमीनी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आगामी 14 जुलाई को मनाए जाने वाले संगठन के स्थापना दिवस को लेकर भी तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने की। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य किसानों (Farmers) की आवाज को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाना है और इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव-गांव जाकर संगठन को सशक्त बनाना होगा।

बैठक के बाद संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष गीता भाटी के नेतृत्व में अनवरगढ़ गांव का दौरा किया, जहां हाल ही में बिजली विभाग (Electricity Department) की लापरवाही के चलते अनीस नामक युवक की मौत हो गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

गीता भाटी ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण बताते हुए दोषी अधिकारियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यूनियन सड़कों पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी।

इस मौके पर संगठन ने बिजली विभाग के खिलाफ आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की घोषणा भी की। बैठक एवं दौरे के दौरान यूनियन के प्रमुख पदाधिकारियों में करण ठाकुर, दीपक ठाकुर, सीमा भाटी, मिथलेश सिंह, बिजेंद्र कसाना, अरुण भाटी, वाहिद भाटी और सादिक खान सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। यूनियन पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि संगठन किसानों, मजदूरों और आम जन की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करता रहेगा और किसी भी प्रकार की प्रशासनिक लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।