UPITS 2025 को मिलेगा नया आयाम | यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान उद्यमियों को करेंगे संबोधित
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (03 जुलाई 2025): उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान 4 जुलाई 2025 को दिल्ली में आयोजित “3rd UP International Trade Show 2025” के प्रमोशनल रोड शो में शिरकत करेंगे। यह आयोजन नई दिल्ली में होगा।
फाइल फोटो
कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड (IEML), ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस विशेष मौके पर आलोक कुमार, प्रमुख सचिव, एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार; और डॉ राकेश कुमार, चेयरमैन, इंडिया एक्सपो मार्ट; भी उद्यमियों को संबोधित करेंगे और उत्तर प्रदेश की असीम ऊर्जा एवं संभावनाओं से परिचित कराएंगे।
यह रोड शो आगामी 25 से 29 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले 3rd यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों और प्रचार-प्रसार का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के एमएसएमई, हस्तशिल्प, हथकरघा, वस्त्र एवं ग्रामीण उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाना है। मंत्री राकेश सचान की उपस्थिति से इस आयोजन को नई ऊर्जा मिलेगी और उद्यमियों को भी विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।

फाइल फोटो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की सराहना
गौरतलब है कि 27 जून को लोक भवन सभागार, लखनऊ में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के तीसरे संस्करण के कर्टन रेजर का अनावरण किया गया। इस विशेष अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार केंद्र में बदलने के लिए राज्य की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, एमएसएमई क्षेत्र को आर्थिक प्रगति की रीढ़ बताया। मुख्यमंत्री ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की सराहना करते हुए कहा कि “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के एमएसएमई क्षेत्र के उल्लेखनीय वृद्धि और असीम संभावनाओं का सच्चा प्रतिबिंब है। पिछले दो संस्करणों की भारी सफलता ने हमारे लोगों के उद्यमशीलता की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत किया है । जैसा कि हम तीसरे संस्करण की तैयारी कर रहे हैं हम अपने राज्य की ताकत, कौशल और परंपरा का प्रतिनिधित्व करने वाले बेहतरीन उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए वैश्विक खरीदारों का स्वागत करने के लिए तत्पर हैं।”

फाइल फोटो
फोकस सेक्टर्स (Focus Sectors)
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि एवं उससे संबद्ध क्षेत्र (Agriculture & Allied Sectors) , पर्यटन एवं परिवहन ( Tourism & Transport) , अवसंरचना (Infrastructure), सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स (IT & Electronics) , एक जनपद एक उत्पाद (ODOP), ऑटोमोबाइल एवं ईवी इंडस्ट्री ( Automobiles & EV Industry) वस्त्र एवं चर्म उत्पाद (Textiles & Leather Goods) तथा लकड़ी एवं फर्नीचर निर्माण (Wood Work & Furniture) को प्रमुख फोकस सेक्टर के रूप में सम्मिलित किया गया है। इन क्षेत्रों का चयन राज्य के समग्र विकास, स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन तथा स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम की परिकल्पना उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ की गई है, जिसमें पारंपरिक एवं आधुनिक दोनों ही क्षेत्रों को समान महत्व दिया गया है।
एक नजर में कार्यक्रम (Event at a Glance)
वहीं कार्यक्रम के आयोजन की बात करें और “एक नजर में कार्यक्रम” को देखें तो सबसे पहले b2b सेक्टर प्रेजेंटेशन और राउंड टेबल मीटिंग, उसके बाद नॉलेज सेशन्स, सेमिनार्स और कॉन्क्लेव्स, साझेदार देश के साथ संवाद, यूपी का स्वाद, खानपान और पाककला, फैशन शो & ब्रांड परफॉर्मेंस, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पुरस्कार वितरण और लकी ड्रॉ निर्धारित है।।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।