नोएडा एयरपोर्ट बनेगा भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा, 10 वर्षों में क्षेत्रीय विकास के नए आयाम: सीएम योगी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि यह परियोजना भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने के साथ-साथ एक व्यापारिक और आर्थिक हब के रूप में विकसित होगी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगले 10 वर्षों में जेवर देश का सबसे तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र बन जाएगा।

सीएम योगी ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट की योजना पिछले 40 वर्षों से चर्चा में थी, लेकिन इसे धरातल पर लाने में कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा, “2017 में हमारी सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्राथमिकता दी। सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने के बाद इसे आगे बढ़ाया गया। तीन अलग-अलग स्थानों के प्रस्तावों में जेवर को चुना गया और केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद परियोजना पर तेजी से काम शुरू हुआ।”

मुख्यमंत्री ने जेवर को भविष्य का व्यापारिक और औद्योगिक केंद्र बताते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि किसानों के उत्पादों और अन्य वस्तुओं के बड़े पैमाने पर निर्यात का जरिया भी बनेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह हवाई अड्डा क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

Yogi Adityanath
Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि परियोजना का पहला रनवे अप्रैल 2025 तक चालू हो जाएगा। कुल पांच रनवे बनाए जाने की योजना के साथ यह एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। उन्होंने कहा, “यह परियोजना क्षेत्र में रोजगार और व्यापार के नए अवसरों का सृजन करेगी और उत्तर प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

सीएम योगी ने यह भी बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तुलना में जेवर जल्द ही विकास के मामले में सबसे आगे होगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में आवास, उद्योग और व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के लिए सामाजिक और आर्थिक विकास का माध्यम बनेगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि जेवर एयरपोर्ट न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान भी दिलाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणाओं से स्थानीय लोगों और निवेशकों के बीच नई उम्मीदें जगी हैं, और यह परियोजना उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।