दबंग दम्पत्ति पर कार्यवाही न होने पर सोसायटी कर्मचारियों किया काम बन्द
आज दिनांक 20/12/24 को सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 के समस्त कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया, कर्मचारियों ने कहा कि 15/12/24 को देवेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी द्वारा गाली गलौज मारपीट और जाति सूचक शब्दों पर एस सी एस टी एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु माली और सुपरवाइजर के समर्थन में आज सोसायटी के मैनेजर, सफाई कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, प्लंबर इलेक्ट्रीशियन आदि स्टाफ ने काम बंद कर दिया।
मैनेजर प्रशांत शर्मा ने कहा कि हमारे स्टाफ के सुपरवाइजर और माली के साथ गालीगलौच मारपीट और जाति सूचक शब्द बोले गए लेकिन rwa द्वारा प्रभारी कार्यवाही न करने पर हम सभी काम बंद कर रहे है। आयेदिन पहले भी ये स्टाफ को कभी भी गाली गलौज करते रहते है तथा महिला केस में फसाने की धमकी देते रहते हैं।
माली बुधपाल ने बताया कि मैं तो इस घटना से इतना दुखी हूं कि अब सोसायटी में काम करने को काम नहीं करना चाहते क्या दलित होना कोई दोष है क्या हम दलित आम आदमी की तरह नहीं है, क्या सोसायटी मालिक कर्मचारियों को जाति सूचक शब्द बोलकर गाली देंगे उनपर कोई कार्यवाही नहीं होगी।
सुपरवाइजर मुकेश इस घटना के बाद इतना दुखी है कि उसे हमेश डर लगता है कि कभी भी महिला केस में फसा सकती हैं, जिस तरह दबंग महिला गाली गलौज कर रही जूता मार रही फिर भी 5 दिन से खुले घूम रही है हमारा परिवार बहुत डरा सहमा है, हमें जान का खतरा है।
आरडब्ल्यूए महासचिव दिलीप मिश्रा और आरडब्ल्यूए टीम ने जाकर कर्मचारियों से बात की और उन्हें आश्वाशन दिया कि हम पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे और चाहे निवासी हो या कर्मचारी सभी के साथ न्याय मिलेगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।