लाजपत नगर डबल मर्डर मिस्ट्री: मां और बेटे की मौत का कातिल कौन?

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03 जुलाई 2025): लाजपत नगर-1 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मां और बेटे की उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी घर में काम करने वाला ड्राइवर और सहायक मुकेश है, जिसे फरार होने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व जिला) ने बताया: “2 जुलाई को रात 9:43 बजे कुलदीप नामक व्यक्ति ने PCR कॉल की कि उसकी पत्नी और बेटा फोन नहीं उठा रहे और दरवाजे व सीढ़ियों पर खून के निशान हैं।”

पुलिस टीम और SHO ने मौके पर पहुंचकर जबरन दरवाजा खोला तो अंदर रुचिका सैवानी (42 वर्ष) और उनका बेटा कृष सैवानी (14 वर्ष) मृत पाए गए। दोनों की हत्या चाकू से गला रेतकर की गई थी।

आरोपी मुकेश (24 वर्ष) बिहार के हाजीपुर का रहने वाला है और लाजपत नगर की दुकान में बतौर ड्राइवर और सहायक काम करता था। वारदात के बाद वह भाग रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही पकड़ लिया।

पुलिस का कहना है कि घटना की तहकीकात जारी है और हत्या की वजह की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद की जाएगी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।