बबीता नागर की ऐतिहासिक जीत: जेवर विधायक बोले – हर बेटी की जीत है!
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (03 जुलाई 2025): दंगल फिल्म का चर्चित डायलॉग “छोरियां छोरों से कम हैं के” आपको याद तो होगा? इस डायलॉग को गौतमबुद्ध नगर की बेटी बबीता नागर (Babita Nagar) ने स्वर्ण पदक जीतकर (Gold Medal) जीतकर फिर से हकीकत बना दिया। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सादुल्लापुर गांव की इस बेटी ने अमेरिका (America) के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में 68 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत (India) का परचम बुलंद कर दिया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
बबीता की जीत पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि “जनपद गौतमबुद्ध नगर की महिला पहलवान बबीता नागर ने एक बार फिर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया। उन्होंने बबीता को “गांव की बेटी, देश की शान” कहकर संबोधित किया और कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ बनेगी।
गांव में उत्सव, पूरे जनपद में गर्व
बबीता की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सादुल्लापुर गांव (Sadullapur Village) में जश्न का माहौल है। सभी के चेहरों पर मुस्कान,युवाओं की आँखों में चमक और बेटियों के दिलों में एक नई उम्मीद जाग चुकी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।