उद्योगपतियों को मिलेगा मौका: MSME के लिए जल्द आएगी इंडस्ट्रियल प्लॉट स्कीम | Noida Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (2 जुलाई 2025): नोएडा में उद्योग (Industry) लगाने या अपने कारोबार को बढ़ाने की सोच रहे कारोबारियों के लिए राहत और उत्साह की खबर है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) जल्द ही एक नई औद्योगिक भूखंड योजना (Industrial Plot Scheme) लेकर आने वाला है। यह योजना खासतौर पर MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) सेक्टर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, इस स्कीम को बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी है और अब इसे बहुत जल्द ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) पर ब्रोशर के साथ सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

यूनिफाइड पॉलिसी के तहत होगा प्लॉट का आवंटन

इस योजना के अंतर्गत प्लॉट का आवंटन यूनिफाइड इंडस्ट्रियल पॉलिसी (Unified Industrial Policy) के तहत किया जाएगा। इसका सबसे अहम पहलू यह है कि भूखंडों का आवंटन पारदर्शिता बनाए रखते हुए ई-ऑक्शन (E–Auction) के माध्यम से किया जाएगा। आवंटन प्राप्त करने के बाद उद्योग इकाई को तीन वर्षों के भीतर (Functional Certificate) लेना अनिवार्य होगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भूमि का वास्तविक उपयोग हो रहा है।

पहले चरण में 12 प्लॉट होंगे उपलब्ध

प्राधिकरण ने जानकारी दी कि बीते कई वर्षों से कोई नई इंडस्ट्रियल स्कीम (Industrial Scheme) शुरू नहीं की गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए फेज-1 और फेज-2 क्षेत्रों में भूमि का सर्वेक्षण कराया गया। इस सर्वे में कई ऐसे प्लॉट चिन्हित किए गए जो अब तक अप्रयुक्त थे। इन खाली भूखंडों को मिलाकर एक लैंड बैंक (Land Bank) तैयार किया गया है।

इस योजना के पहले चरण में कुल 12 इंडस्ट्रियल प्लॉट (Industrial Plot) उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनका क्षेत्रफल 100 वर्गमीटर से लेकर 7500 वर्गमीटर तक होगा। इन सभी भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा, जिससे इच्छुक उद्यमियों को एक समान और निष्पक्ष अवसर प्राप्त हो सके।

सेक्टर-7, 8, 10 और 80 में मिलेंगे प्लॉट

नोएडा अथॉरिटी ने बताया कि जिन सेक्टरों में ये प्लॉट स्थित हैं, उनमें सेक्टर-7, 8, 10 और 80 शामिल हैं। ये सभी सेक्टर पुराने, विकसित और बेहतर सड़क और बुनियादी ढांचे से सुसज्जित हैं, जिससे इन्हें औद्योगिक इकाइयों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस ई-नीलामी से न केवल अच्छा राजस्व (Good Revenue) प्राप्त होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

प्राधिकरण ने यह भी संकेत दिया है कि इंडस्ट्रियल स्कीम के बाद जल्द ही संस्थागत (Institutional) और होटल प्लॉट (Hotel Plot) की योजना भी लॉन्च की जाएगी। इसका उद्देश्य नोएडा को एक समग्र और संतुलित औद्योगिक (Industrial) एवं व्यावसायिक हब (Business Hub) के रूप में विकसित करना है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।